Bokaro News : बोकारो. मैथिली भाषियों की प्रतिष्ठित संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद बोकारो की ओर से 13 दिसंबर (शनिवार) को 124वें सगर राति दीप जरए कथा सिंधु कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मिथिला सांस्कृतिक परिषद, बोकारो के सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक अरुण पाठक ने रविवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया : सेक्टर 4ई स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में 13 दिसंबर की शाम ठगबजे से प्रारंभ होकर अगले दिन 14 दिसंबर 2025 की सुबह तक आयोजित होने वाले इस मैथिली कथा गोष्ठी सगर राति दीप जरए में शामिल होने के लिए देश भर से ख्यातिप्राप्त मैथिली साहित्यकार बोकारो आ रहे हैं. रात भर चलने वाली इस कथा गोष्ठी में शामिल होने वाले साहित्यकार मैथिली में कहानी सुनायेंगे और फिर उसकी समीक्षा भी होगी. प्रत्येक कहानी पाठ के बाद उसकी समीक्षा की जायेगी. बोकारो के शंभु झा के संयोजन में आयोजित हो रहे इस कथा गोष्ठी में देश भर से मैथिली साहित्य के प्रतिष्ठित साहित्यकार हिस्सा लेने बोकारो आ रहे हैं. मिथिला सांस्कृतिक परिषद बोकारो के अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी व महासचिव नीरज चौधरी ने सभी साहित्य प्रेमियों से इस कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि सगर राति दीप जरए कथा सिंधु का आयोजन प्रत्येक तीन महीने पर अलग-अलग स्थानों पर होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

