बोकारो : सेल एससी एसटी इंप्लाइज फेडरेशन की बोकारो यूनिट की ओर से मंगलवार को सेक्टर चार स्थित अांबेडकर प्रतिमा स्थल में श्रद्धांजलि सभा की गयी. नेतृत्व उपाध्यक्ष मुंजय कुमार व महासचिव शंभू प्रसाद ने किया. वक्ताओं ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट को निष्क्रिय किये जाने के विरोध में बीते वर्ष दो अप्रैल को भारत बंद किया गया था.
पुलिस की बर्बरता के कारण कई आंदोलनकारी शहीद हो गये थे. सभा स्थल पर इन शहीदों को कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी गयी. भीष्म बैठा, एसडी सिन्हा, इंदल पासवान, धर्म पासवान, वीरेंद्र कुमार, शशिकांत कुमार, एसआर रजक, पी कुमार, राजेश चौधरी, डब्लू कुमार, अनिल कुमार, फुलेश कुमार, आइडी पासवान, प्रभात कुमार, आर पासवान, अंबिका राम, मोहन राम मौजूद थे.