गांधीनगर : गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरीडीह बाजार के प्रसिद्ध खाद्यान्न व्यवसायी सरदार लोचन सिंह के घर में लगभग पांच लाख का डाका पड़ा. लगभग आठ की संख्या में आये अपराधियों ने रात करीब 2:30 बजे उनके घर के मुख्य गेट में लगे ताला को तोड़ा. इसके बाद ऊपर के विभिन्न कमरों में लगे तीन तालाें को तोड़ कर श्री सिंह के छोटे भाई सरदार इंदरजीत सिंह उर्फ बिरजू के प्रथम तल्ला स्थित कमरे में पहुंचे. यहां लॉकर अालमारी तथा अन्य कमरों से कीमती सामान ले गये.
अन्य सामानों को तितर-बितर कर दिया. बिरजू अपने परिवार के साथ इंदौर एक शादी समारोह में गये हुए थे. सोमवार की देर शाम लौटने के बाद उन्होंने बताया कि अपराधी लगभग चार लाख रुपये के जेवरात तथा 50 हजार रुपये नकद ले गये हैं. अपराधियों ने घर के पास बने गुरुद्वारा में लगे ताला को भी तोड़ दिया था.
भागने के क्रम में अपराधियों ने बाजार में चाय दुकान चलाने वाले भोला साव को रिवॉल्वर की नोक पर कब्जे में ले लिया और हल्ला करने पर गोली मार देने की चेतावनी दी. जब अपराधी भाग गये तो भोला ने लोचन सिंह को घटना की जानकारी दी. लोचन सिंह ने बताया कि वह पत्नी के साथ उसी घर के नीचे के कमरे में सोये हुए थे. उन्हें घटना के बारे में पता नहीं चला था. जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत गांधीनगर पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल की. आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गयी.