गोमिया : झारखंड बंगाली एसोसिएशन सेंट्रल कमेटी की अहम बैठक गोमिया बैंक मोड़ स्थित सिप एंड बाईट में हुई. बैठक की अध्यक्षता झारखंड बंगाली एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष विद्रोह मित्रा ने की तथा मंच का संचालन केंद्रीय उपाध्यक्ष अरुण बिकास चक्रवर्ती ने किया. बैठक में मुख्य रूप से महासचिव तपन राय, उपाध्यक्ष सुभाष साहा, कोषाध्यक्ष आदित्य मंडल, सहायक कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार मजूमदार मुख्य रूप से उपस्थित थे.
बैठक में श्री विद्रोह ने कहा बांग्ला भाषा संस्कृति के विकास के लिए सभी बांग्ला भाषी एकजुटता का परिचय दें और अपनी भाषा, संस्कृति व सभ्यता को बचाये रखने के लिए आगे आने का आह्वान किया. इसके लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को समाज के विकास के लिए प्रेरित करने की बात कही.
केंद्रीय उपाध्यक्ष अरुण विकास चक्रवर्ती ने कहा कि झारखंड बंगाली एसोसिएशन के द्वारा समाज के दबे कुचले गरीब तबके के लोगों के जीवन स्तर उठाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे. बैठक मे निर्णय लिया गया कि झारखंड के हर जिले में झारखंड बंगाली समिति के ब्रांच शाखा का गठन किया जायेगा.
बैठक में निर्णय लिया गया कि गोमियां रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने व कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस कोलकाता अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव और हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस के पुनर्चलन हेतु एक प्रतिनिधिमंडल डीआरएम धनबाद से मिलकर पत्र सौपेंगे. बैठक आदित्य मंडल प्रदीप मजूमदार, सुभाष साहा ने भी अपने विचार प्रकट किये. बैठक में दिलीप बनर्जी, आशीष चक्रवर्ती, श्यामल डे, शिशिर दत्ता, प्रणव चक्रवर्ती, मनोरंजन डे कजरी चक्रवर्ती, शुभ्रा चक्रवर्ती, मंटू बाबू, शेखर मजूमदार, मनोरंजन डे, दिलीप कुमार चक्रवर्ती, संजीव चक्रवर्ती सहित अन्य लोग उपस्थित थे.