प्रतिनिधि, नावाडीह
प्रखंड के सुरही गांव निवासी बब्लु पंडीत का आठ वर्षीय पुत्र रोहण कुमार का शव गुरुवार को थाना क्षेत्र के आहारडीह पंचायत के पुरनी केशधरी स्थित एक कुएं से बरामद किया गया है. शव की सूचना मिलते ही नावाडीह थाना के प्रभारी थानेदार भीम सिंह राम, एसआई अनिल कुमार सिंह, एसडी महतो दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे.
वहीं, जानकारी मिलते ही डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, प्रखंड उपप्रमुख विश्वनाथ महतो, झामुमो किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष लोकेश्वर महतो सहित सुरही के सैकड़ों महिला पुरुष पहुंचकर दोषी की पहचान कर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर पड़ताल मे जुट गयी है.
बताते चलें कि रोहण पिछले नौ दिनों से सुरही स्थित मेला टांड से लापता था जिसकी सूचना रोहण के पिता बब्लू पंडीत ने नावाडीह थाना में दी थी. सुरही गांव निवासी बब्लु पंडीत ने बताया कि विगत 13 फरवरी की दोपहर रोहण घर से खाना खाकर सुरही मेलाटांड में लगी मां सरस्वती पूजा का मेला देखने निकला और फिर लौटकर वापस नही आया.
देर शाम उसके नहीं लौटने पर आस पड़ोस सहित गांव में काफी खोजबीन की गयी. परंतु कहीं कुछ पता नहीं चला. रोहण के लापता होने की खबर मिलने पर प्रखंड उपप्रमुख, समाजसेवी गुड्डू पाण्डेय, मनोज गुप्ता, झामुमो नेता राउफ अंसारी, शम्सजहां अंसारी आदि ने भी खोज खबर आस पास के गांव मे जाकर ली परंतु कहीं पता नहीं चला. गुरुवार को बिजली सर्वे कर रहे लोगों ने कुएं में बच्चे का शव देख शोर मचाया.

