मरनेवालों में दो महिला, दो पुरुष व तीन साल का एक बच्चा शामिल
बोकारो/औरंगाबाद : गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर नवगढ़ गांव के पास शनिवार की सुबह सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में बोकारो के सेक्टर बी, 02/169 निवासी सच्चिदानंद सिंह (65), उनकी पत्नी शीला देवी (60), भतीजा सौरभ कुमार सिंह उर्फ चंचल सिंह (30), उनकी पत्नी माया देवी (27) व पुत्र इशू कुमार (03) शामिल हैं. सच्चिदानंद सिंह मूलत: औरंगाबाद जिले के ओबरा थाने के लबदना के रहनेवाले थे. वह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने लबदना गये थे. पूरे परिवार के साथ कार में सवार होकर बोकारो लौट रहे थे.