17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 से पांच दिनों तक सामूहिक अवकाश में रहेंगे पदाधिकारी

सात सूत्री मांग के समर्थन में पुलिस एसोसिएशन ने लिया निर्णय बोकारो : सात सूत्री मांगों के समर्थन में सेक्टर चार स्थित पुलिस क्लब में शनिवार को पुलिस एसोसिएशन बोकारो शाखा के कार्यकारिणी की बैठक हुई. अध्यक्षता पुलिस एसोसिएशन चंद्रभूषण सिंह ने की. श्री सिंह ने कहा पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की मांग को लेकर […]

सात सूत्री मांग के समर्थन में पुलिस एसोसिएशन ने लिया निर्णय

बोकारो : सात सूत्री मांगों के समर्थन में सेक्टर चार स्थित पुलिस क्लब में शनिवार को पुलिस एसोसिएशन बोकारो शाखा के कार्यकारिणी की बैठक हुई. अध्यक्षता पुलिस एसोसिएशन चंद्रभूषण सिंह ने की. श्री सिंह ने कहा पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की मांग को लेकर केंद्रीय कार्यालय द्वारा आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गयी है.
निर्धारित समय पर अगर सरकार पुलिस पदाधिकारियों व कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं करती है, तो तीन चरण में आंदोलन किया जायेगा. आंदोलन का पहला चरण 12 से 14 फरवरी तक चलेगा. इसके तहत सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के कर्मचारी व अधिकारी अपने बांह में काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करेंगे. दूसरे चरण में 20 फरवरी को पुलिस कर्मी व इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी सामूहिक अवकाश में रह कर ड्यूटी करेंगे. तृतीय चरण में 28 फरवरी से 04 मार्च तक सभी कनीय पदाधिकारी व पुलिसकर्मी सामूहिक अवकाश में चले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें