24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसमार : प्रखंड स्तरीय कृषि मेला व उद्यान प्रदर्शनी, 70 किसान हुए पुरस्कृत

कसमार : कसमार प्रखंड की मुरहुलसूदी पंचायत अंतर्गतपिरगुल गांव में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय कृषि मेला सह उद्यान प्रदर्शनी लगायी गयी. इस दौरान प्रखंड के दर्जनों किसान अपने प्रदर्शों (विभिन्न फसलों, सब्जियों) के साथ प्रदर्शनी में शामिल हुए. इनमें अलग-अलग श्रेणी में 70 प्रदर्शों को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय घोषित कर प्रदर्श लाने वाले […]

कसमार : कसमार प्रखंड की मुरहुलसूदी पंचायत अंतर्गतपिरगुल गांव में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय कृषि मेला सह उद्यान प्रदर्शनी लगायी गयी. इस दौरान प्रखंड के दर्जनों किसान अपने प्रदर्शों (विभिन्न फसलों, सब्जियों) के साथ प्रदर्शनी में शामिल हुए. इनमें अलग-अलग श्रेणी में 70 प्रदर्शों को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय घोषित कर प्रदर्श लाने वाले किसानों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने कहा : कृषि के विकास से ही गांवों में खुशहाली आ सकती है.

उन्होंने कहा : कसमार कृषि बहुल क्षेत्र है. लेकिन परिश्रम के अनुरूप किसानों को लाभ नहीं मिल पाता है. सरकार को इस पर विचार करने की जरूरत है. जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी. कहा : सरकार किसानों के हित में कई योजना संचालित कर रही है. इसका लाभ किसानों तक पहुंचाया जा रहा है.

कृषि विज्ञान केंद्र, पेटरवार के कृषि वैज्ञानिक उदय कुमार सिंह ने आधुनिक तरीके से उन्नत खेती करने के संबंध में जानकारी दी. कसमार बीटीएम सुरेश रजक ने कसमार प्रखंड में खेती-किसानी की वर्तमान स्थित व विभागीय प्रयासों की विवरणी रखी. कार्यक्रम का संचालन नावाडीह बीटीएम मोतीलाल लहेरी ने किया.

मौके पर प्रमुख विजय किशोर गौतम, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, उपाध्यक्ष छोगालाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रताप सिंह, स्थानीय मुखिया पटेलराम महतो, पंसस श्रीकांत सोरेन, सिंहपुर पंसस रेणु रंजन भारती, टांगटोना पंसस गुड्डू महतो, बगदा मुखिया विष्णु चरण महतो, बेरमो बीटीएम सनत प्रसाद गौतम, जरीडीह बीटीएम अरुण कुमार, सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी राजीव कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, महेंद्र महतो, गोमती कुमारी, कृषक मित्र सुभाष ठाकुर, अक्षय झा, विनोद महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें