कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत हिसिम पंचायत के खुदीबेड़ा गांव में गुरुवार को एक ट्रैक्टर असंतुलित होकर तालाब में जा गिरा. घटना में ट्रैक्टर चालक साहदूर गंझु के पुत्र रमन गंझु (उम्र 15 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर कसमार थाना के एएसआइ निरंजन कुमार व राजकिशोर सिंह सदल-बल मौके पर पहुंचे, लेकिन ट्रैक्टर मालिक से पांच लाख रुपये की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने शव को नहीं उठाने दिया.
हालांकि, पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ था. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर खुदीबेड़ा निवासी उदय गोस्वामी का है. सिंहपुर से सामान लोड कर वापस खुदीबेड़ा लौटने के क्रम में नाबालिग चालक ने संतुलन खो दिया तथा ट्रैक्टर टांड़पोखर नामक तालाब में जा गिरा. मौके पर जिप सदस्य जगदीश महतो, झामुमो उलगुलान नेता भुनेश्वर महतो आदि ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली.