18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी हाल में धनबाद लोस से चुनाव लड़ेंगे : सिद्धार्थ गौतम

बोकारो : धनबाद लोकसभा क्षेत्र से किसी भी हाल में चुनाव लड़ेंगे. चाहे किसी पार्टी से टिकट मिले या नहीं मिले. यह बात जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ सिंह गौतम ने कही. वह शुक्रवार को बोकारो परिसदन में प्रेस से बात कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा : धनबाद के लोगों के […]

बोकारो : धनबाद लोकसभा क्षेत्र से किसी भी हाल में चुनाव लड़ेंगे. चाहे किसी पार्टी से टिकट मिले या नहीं मिले. यह बात जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ सिंह गौतम ने कही.
वह शुक्रवार को बोकारो परिसदन में प्रेस से बात कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा : धनबाद के लोगों के आशीर्वाद से चुनाव लड़ने का मन बनाया है, इस फैसले से किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेंगे.
झरिया विस नहीं धनबाद लोकसभा की है तैयारी : श्री सिंह से जब पूछा गया कि राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि झरिया विस क्षेत्र में पारिवारिक गढ़ बचाने के लिए सांसद चुनाव की बात कर प्रेशर पॉलिटिक्स किया जा रहा है. इस पर श्री सिंह ने कहा : ये बेबुनियाद बात है.
धनबाद लोस के अलावा कोई विकल्प नहीं है. झरिया से संजीव सिंह विधायक हैं. इसलिए उस सीट पर दावेदारी ही नहीं बनती है. श्री सिंह ने कहा : सिंह मेंशन परिवार का भाजपा से पुराना संबंध है. लेकिन, मैं पार्टी का प्राथमिक सदस्य भी नहीं हूं.
वर्तमान तक निर्दलीय हूं. भविष्य की बात कोई नहीं बता सकता. कहा : बोकारो के समरेश सिंह के पुत्र संग्राम सिंह से लोस चुनाव के बारे में बात हुई है. लेकिन, वर्तमान परिवेश में कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्हें भी चुनाव लड़ने का हक है.
श्री सिंह से जब पूछा गया कि भाजपा के 70+ वर्ष वाली नीति के कारण पीएन सिंह की दावेदारी पर सवाल उठ रहे हैं, क्या इसी के कारण आप लोस में उपस्थिति तो दर्ज नहीं कर रहे हैं. इस पर उन्होने कहा : जिसके साथ जनता का हाथ होता है, वह किसी पार्टी के फैसले का इंतजार नहीं करता है. महागठबंधन से भी हमारे राजनीतिक यात्रा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
माफिया राज नहीं जनता राज…: श्री सिंह ने कहा : कई नेता जनता को भरमाने के लिए सिंह मेंशन को माफिया शब्द से नवाजते हैं. लेकिन, सिंह मेंशन माफिया राज नहीं, बल्कि लोगों के दिल पर राज करता है. सिंह मेंशन से किसी भी आम आदमी का नुकसान नहीं हुआ है. हम आत्मरक्षा की लड़ाई लड़ते हैं और जीतते हैं. मौके पर दर्जनों समर्थक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें