बोकारो: नगर के सेक्टर चार ए, आवास संख्या 1113 निवासी बालिका अंजली कुमारी (15) के बयान पर स्थानीय सेक्टर चार थाना में आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है. मामले में सुनील प्रकाश को अभियुक्त बनाया गया है.
अंजली ने बताया कि 18 व 19 जून को जब वह कैराली स्कूल से लौटी, तो बस स्टैंड पर सुनील प्रकाश मिला. सुनील ने अंजली से तीन लाख रुपये रंगदारी की मांग की.
सुनील ने कहा कि वह अपने पिता से किसी भी तरह तीन लाख रुपया मांग कर लाये. रुपया नहीं देने पर उठा लिया जायेगा. लगातार दो दिनों तक सुनील ने अंजली को धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. 19 जून की दोपहर अंजली स्कूल से घर लौटी और घर में रखा फिनाइल पी लिया. फिलहाल उसका इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है. गौरतलब है कि यह मामला पुष्पा ब्यूटी पार्लर की मालकिन पुष्पा देवी व उनके पति महेश लाल के बीच हुई विवाद से संबंधित है. मामले में महेश के पक्ष में शनिवार को महिलाओं ने थाना का घेराव भी किया था.