ePaper

बोकारो : बैंक व बीमा कार्यालयों में लटका रहा ताला

9 Jan, 2019 5:09 am
विज्ञापन
बोकारो : बैंक व बीमा कार्यालयों में लटका रहा ताला

दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन जगह-जगह किया गया धरना-प्रदर्शन बोकारो : सेंट्रल ट्रेड यूनियन संगठनों के आह्वान पर दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन मंगलवार को बोकारो में बैंकों व बीमा कार्यालयों में ताला लटका रहा. बैंक व बीमा कर्मियों के संगठन एआइबीइए, बीइएफआइ, एआइआइइए, जीआइइएआइए, एआइएलआइसीइएफ से जुड़े कर्मियों ने अपने-अपने कार्यालयों […]

विज्ञापन

दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन जगह-जगह किया गया धरना-प्रदर्शन

बोकारो : सेंट्रल ट्रेड यूनियन संगठनों के आह्वान पर दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन मंगलवार को बोकारो में बैंकों व बीमा कार्यालयों में ताला लटका रहा.

बैंक व बीमा कर्मियों के संगठन एआइबीइए, बीइएफआइ, एआइआइइए, जीआइइएआइए, एआइएलआइसीइएफ से जुड़े कर्मियों ने अपने-अपने कार्यालयों के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. झारखंड प्रदेश बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के संयुक्त सचिव व जिला संयोजक एसएन दास ने कहा कि जब यूनियन और श्रम कानून ही नहीं बचेंगे, तो हमारा वजूद ही समाप्त हो जायेगा. हमसे हड़ताल करने का अधिकार भी छीनने का प्रयास किया जा रहा है.

इधर, प्रधान डाक घर सेक्टर दो सहित अन्य उप डाक घरों में भी कर्मी हड़ताल पर रहे. हड़ताल सरकार द्वारा प्रस्तावित जन विरोधी व मजदूर विरोधी श्रम सुधार कानून व ट्रेड यूनियन से जुड़े कानून, नियमित व दैनिक कार्य का आउटसोर्सिंग, बैकों का मर्जर, कोर सेक्टर यथा बैंक, बीमा, रक्षा, रेलवे व अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का विनिवेशीकरण व निजीकरण के विरोध और जल्द वेतन वृद्धि समझौता, न्यू पेंशन स्कीम को खत्म कर नियमित पेंशन स्कीम लाने, मजदूरों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपया प्रतिमाह करने, न्यूनतम पेंशन 6,000 रुपया प्रतिमाह निर्धारित करने, एनपीए वसूली के लिए कड़े कानून बनाने, जानबूझ कर ऋण नहीं चुकाने वालों को आपराधिक कानून की धारा में लाने आदि की मांगों को लेकर की गयी है.

धरना-प्रदर्शन में दिलीप कुमार झा, विभाष झा, सुदीप कुमार पांडेय, एसपी सिंह, प्रदीप झा, राकेश मिश्रा, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, मानीक दास, प्रदीप बेगी, अजित कुमार सिंह, पीके श्रीवास्तव, चंदन कुमार, टिंकू बाल्मिकी, रामजी कुमार, पद्मनाभ, डीसी चौधरी, नागेंद्र सिंह, प्रेम कुमार, राजहंस, एंजिला, सरिता कुमारी, प्रियंका, मनमीत कौर, शोभा, ममता राउत, नीलम कुमारी, सुशील कुमार, नारायण शर्मा, नवीन कुमार सिंह, सब्बीर अंसारी, राजकुमार, रविरंजन, दिलीप बैराग्य, अशोक कुमार आदि शामिल थे.

पेटरवार में निकली रैली

पेटरवार : पेटरवार तेनुचौक से हड़ताल के समर्थन में अखिल भारतीय किसान सभा के तत्वावधान में रैली निकाली गयी. रैली पेटरवार नगर का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची और सभा में तब्दील हो गयी.

सभा की अध्यक्षता राम रतन लाल ने की. महेंद्र मुंडा, पंचानन महतो, राम रतन लाल, दिवाकर महतो, उमा चरण रजवार, बेनी लाल महतो, अमर कुमार झा, दुखतार अंसारी, मणि लाल बास्के, राधेश्याम महतो, अकलु घांसी, बुधिया देवी, पूरण तुरी, दीनू रजवार, जटाधारी सिंह, उमा शंकर महाराज आदि ने सभा को संबोधित किया. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने मांगों से संबंधित पत्र प्रधानमंत्री के नाम बीडीओ को सौपा.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar