22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमिया : प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की तैयारी पूरी, 19 को दो पंचायत में होंगे मतदान

गोमिया : गोमिया प्रखंड के दो पंचायतों में पंचायत समिति के त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव आगामी 19 दिसंबर को होना है. चुनाव शांतिपूर्ण कराये जाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मोनी कुमारी के द्वारा पूर्ण रूप से तैयारी कर ली गयी है. प्रखंड में लोधी व होसिर पूर्वी पंचायत में पंचायत समिति […]

गोमिया : गोमिया प्रखंड के दो पंचायतों में पंचायत समिति के त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव आगामी 19 दिसंबर को होना है. चुनाव शांतिपूर्ण कराये जाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मोनी कुमारी के द्वारा पूर्ण रूप से तैयारी कर ली गयी है. प्रखंड में लोधी व होसिर पूर्वी पंचायत में पंचायत समिति पद के लिए मतदान किया जाना है. इसके लिए दोनों पंचायत के पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए पिट्स मार्डन स्कूल गोमिया को कलस्टर बनाया गया है.

बोकारो जिले की अन्‍य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

लोधी पंचायत में चतरोचटी थाना क्षेत्र में अवस्थित है. चार जगहों पर बूथ का निर्माण किया गया है. लोधी ग्राम के मध्य विद्यालय तीसरी में 68, 69, 70, 71 को अति संवेदनशील बूथ की श्रेणी में चिन्हित किया गया है. इसी प्रकार उर्दू प्राथमिक विद्यालय लोधी 72, 73, 74 नव प्राथमिक विद्यालय परतिया में 75, 76 सामान्य तथा मध्य विद्यालय बनचतरा में 77.78,79 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.

गोमिया थाना अंतर्गत होसिर पूर्वी पंचायत में 6 जगहों पर बूथ बनाया गया है. जिसमें सभी बूथों को सामान्य बूथ की श्रेणी में रखा गया है. मध्य विद्यालय होसिर में 294, 295, 296, 297, 298, 299, उच्च विद्यालय होसिर में 300, 301, 302, 303, पेवेलियन होसिर में 304, एनपीइजीइएलएमएल होसिर में 305, पंचायत सचिवालय होसिर में 306, सामुदायिक भवन जीरो प्वाइंट में 307.

ज्ञात हो कि गोमिया प्रखंड में 17 वार्ड सदस्य का चुनाव किया गया. वे सभी वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये. अब 19 दिसंबर को होसिर पूर्वी व लोधी पंचायत में पंचायत समिति पद के लिए चुनाव किया जाना है. होसिर पूर्वी पंचायत में तीन व लोधी पंचायत में दो प्रत्याशी अपनी-अपनी किस्मत अजमा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें