Advertisement
बोकारो : चंदनकियारी बना अवैध कोयला कारोबार का गढ़
अजय सिंह, बोकारो : धनबाद में कोयला तस्करी की चर्चा पूरे राज्य में हो रही है. सीआइडी की जांच में भी धनबाद कोयलांचल में बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध कारोबार होने की बात सामने आयी है. सीआइडी की रिपोर्ट में धनबाद जिले के कोने-कोने में कोयला के अवैध कारोबार में सक्रिय 27 लोगों के […]
अजय सिंह, बोकारो : धनबाद में कोयला तस्करी की चर्चा पूरे राज्य में हो रही है. सीआइडी की जांच में भी धनबाद कोयलांचल में बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध कारोबार होने की बात सामने आयी है. सीआइडी की रिपोर्ट में धनबाद जिले के कोने-कोने में कोयला के अवैध कारोबार में सक्रिय 27 लोगों के नामों दिये गये हैं.
पुलिस मुख्यालय भेजी गयी सीआइडी की रिपोर्ट में कई वरीय पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. दूसरी ओर इससे बेपरवाह बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड में कोयला का अवैध कारोबार डंके की चोट पर चल रहा है. चंदनकियारी से सटे धनबाद जिले के सीमावर्ती इलाके में स्थित बीसीसीएल की खनन परियोजनाओं से चोरी का कोयला दामोदर नदी पार कर लाया जा रहा है.
इस कोयला को चंदनकियारी और इससे सटे पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में बने कोयला डीपो में जमा किया जाता है. फिर कोयला को ट्रक के माध्यम से पश्चिम बंगाल की हार्डकोक फैक्ट्रियों में भेजा जाता है. इतने बड़े पैमाने पर हो रही कोयला तस्करी को सफेदपोश नेताओं व पुलिस पदाधिकारियों के संरक्षण से इनकार नहीं किया जा सकता.
स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के बाद भी पुलिस खामोश
चंदनकियारी प्रखंड में कोयला के अवैध डीपो खोलकर बड़े पैमाने पर कोयला की तस्करी होने की जानकारी स्पेशल ब्रांच ने पुलिस मुख्यालय को लगभग एक माह पूर्व ही दी है.
इसके बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी. स्पेशल ब्रांच ने अपनी रिपोर्ट में अवैध कोयला तस्करी में शामिल ‘ए महथा’ समेत तीन लोगों का नाम भी दिया है.
स्पेशल ब्रांच ने विगत एक माह में अवैध कोयला तस्करी के संबंध में दो बार रिपोर्ट मुख्यालय भेजी है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अवैध कोयला तस्कर चंदनकियारी के सैकड़ों ग्रामीणों को पैसे का लालच देकर उन्हें कोयला चोरी के धंधे में धकेल रहे हैं. स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के बाद भी कोयला तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होना पुलिस की कार्यशैली को संदेह के घेरे में ला रही है.
बेशकीमती स्टील ग्रेड के कोयला की चोरी: स्पेशल ब्रांच के सूत्रों मुताबिक बीसीसीएल के इजे एरिया भौंरा क्षेत्र स्थित थ्री पीट आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट से बड़े पैमाने पर कोयला चोरी कर दामोदर नदी पार कर चंदनकियारी में लाया जा रहा है. थ्री पीट से कोयला चोरी कराने के काम को भाजपा के नेता राजकुमार यादव व उनके सहयोगी अंजाम दे रहे हैं.
थ्री पीट आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में स्टील वन ग्रेड का कोयला है, जो काफी कीमती होता है. इस ग्रेड का कोयला वाशरी व स्टील प्लांटों को भेजा जाता है. कई बार रात के अंधेरे में थ्री पीट आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट से डंपर से कोयला पार कर दिया जाता है. कोयला तस्करों के इस खेल की जानकारी सीआइएसएफ को होती है, लेकिन तस्कर उन्हें भी मैनेज कर लेते हैं.
प्रतिदिन हो रही 18 लाख रुपये से अधिक की कोयला तस्करी
कोयला के अवैध डीपो में तैनात तस्करों के लोग चोरी का कोयला लानेवाले ग्रामीणों को एक क्विंटल कोयला के बदले 300 रुपये का भुगतान करते हैं. रात के अंधेरे में कोयला चोरी का यह काम काफी तेज गति से खुलेआम चलता है. जैसे-जैसे सुबह होती, वैसे-वैसे तस्करी का यह काम धीमा हो जाता है. दिन में भी चोरी-छिपे लोग कोयला अवैध डीपो पर ले जाकर बेचते हैं.
चंदनकियारी के बरमसिया, भोजुडीह, चास मु. थाना क्षेत्र के सिंहडीह, दुग्दा थाना क्षेत्र से भी कोयला की चोरी कर विभिन्न सड़क मार्ग से अवैध डीपो पर डंपिंग किया जाता है. अवैध डीपो में जमा सैकड़ों क्विंटल कोयला को तस्करों द्वारा रात के अंधेरे में ट्रक पर लोड कर सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के हार्डकोक फैक्ट्रियों में 600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचा जाता है.
इस तरह से रात के अंधेरे में रोज 10-15 ट्रक चोरी का कोयला पश्चिम बंगाल में खपाया जा रहा है. एक ट्रक पर कोयला तस्कर 30 टन से अधिक कोयला (1.80 लाख रुपये मूल्य का) लोड करते हैं. 10 ट्रक के हिसाब से प्रतिदिन बोकारो के चंदनकियारी इलाके से 18 लाख रुपये मूल्य का चोरी का कोयला बंगाल भेजा जा रहा है.
इन स्थानों पर खुले हैं अवैध कोल डीपो
कोयला तस्करों द्वारा ज्यादा रुपये कमाने का लालच देकर ग्रामीणों को इस काम में लगाया गया है. प्रतिदिन करीब 200 ग्रामीण महिला-पुरुष दामोदर नदी पार कर बीसीसीएल के भौंरा व सुदामडीह स्थित खनन परियोजनाओं से कोयला चोरी कर चंदनकियारी के अमलाबाद, सितानाला इलाकों में खुले अवैध डीपो में जमा करते हैं.
कोयला तस्करों ने चोरी का कोयला जमा करने के लिए अवैध डीपो भोजुडीह से सटे बंगाल के पेंसिलडागा, बरमसिया के अंतिम छोर बंगाल के परकीडीह, चंदनकियारी के अंतिम छोड़ बंगाल के डरदा क्षेत्र में भी खोला है. अवैध कोयला डीपो पर चोरी का कोयला स्थानीय ग्रामीण साइकिल व सिर पर बोरा में लादकर लाते है.
कोयला चोरी के संबंध में मुझे जब भी सूचना मिलती है. स्थानीय एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश देता हूं. कुछ दिनों पूर्व मुझे अखबार के माध्यम से जानकारी मिली कि धनबाद व बोकारो के कुछ क्षेत्रों में पुराने अपराधियों द्वारा कोयला तस्करी का अवैध धंधा चालू किया गया है.
इस संबंध में मैंने मंगलवार को बोकारो निवास में धनबाद एसएसपी, बोकारो एसपी व दोनों जिले के कुछ डीएसपी के साथ बैठक कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अवैध कोयला तस्करों को गिरफ्तार कर अवैध धंधा पर रोक लगायी जायेगी.
प्रभात कुमार, डीआइजी, कोयला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement