20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा के साथ बनी बात तो ठीक, वरना झारखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी ”लोजपा”

गोमिया : झारखंड में लोजपा का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी 2 सीटों पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेगी. उक्त बातें झारखंड प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने स्वांग स्थित डॉक्टर संतोष सिंह के आवास पर पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि पार्टी का जनाधार […]

गोमिया : झारखंड में लोजपा का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी 2 सीटों पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेगी. उक्त बातें झारखंड प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने स्वांग स्थित डॉक्टर संतोष सिंह के आवास पर पत्रकारों से कही.

उन्होंने कहा कि पार्टी का जनाधार जिस प्रकार से बढ़ रहा है ,झारखंड में भी पार्टी अपनी मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब होता दिखाई पड़ रहा है. श्री प्रधान ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी गठबंधन के तहत 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करेगी. उन्होंने कहा कि यह 12 सीट पार्टी द्वारा चयनित सीट होगी. अगर गठबंधन में हमारी बातों को नजरअंदाज किया जाएगा तो झारखंड प्रदेश में लोजपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी.

प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रधान से स्थानीय युवाओं ने सीसीएल द्वारा पिछले 5 महीने से रोड में ऑफर नहीं दिए जाने की बात कही पर श्री प्रधान ने कहा कि सी सी एल को रोड सेल में हर हाल में कोयला देना पड़ेगा. इसके लिए मैं प्रबंध निदेशक से रांची के दरभंगा हाउस में मुलाकात कर बात रखूंगा. साथ ही पार्टी के सांसद रामचन्द्र पासवान जो कोल इंडिया के सदस्य है उनसे भी मुलाकात कर रोड सेल में कोयले का ऑफर दिलाने का काम करूंगा.

उन्होंने कहा कि एक तरफ सैकड़ों हजारों टन कोयला चोरी कर बाजार में बेच लोग मालामाल हो रहे हैं वहीं सी सी एल को राजस्व देने वाले कॉल व्यवसाय कोयला का ऑफर नहीं होने से मारे-मारे फिर रहे हैं. साथ ही इस उद्योग से जुड़े मजदूर, गाड़ी ऑनर, लिफ्टर ,संबंधित क्षेत्र के बेरोजगार सभी के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

उन्होंने कहा कि प्रबंधन अगर इस दिशा में कारगर कदम नहीं उठाती है तो लोक जनशक्ति पार्टी पूरे बेरमो कोयलांचल का चक्का जाम आदोंलन करेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले 7 जनवरी में पार्टी के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन व जमुई सांसद चिराग पासवान बेरमो के एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचने वाले है उनके आने से क्षेत्र में लोजपा का प्रभाव और बढ़ेगा.

लोजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान रविवार को स्वांग स्थित लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संतोष के स्वांग बी टाईप स्थित आवास पर उनके दुर्घटनाग्रस्त बच्ची को देखने रविवार को पहुंचे थे. मौके पर डॉक्टर संतोष कुमार प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडये ,बेरमो प्रखंड अध्यक्ष बेरिस्टर सिंह ,अनिल सिंह, रामाधार सिंह, रेखा रानी,महेश स्वर्णकार, चंदन झा, प्रवीण कुमार थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel