22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक, बोले भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष, होमवर्क पूरा करें, युवा मोर्चा से पार्टी को काफी उम्मीद

बोकारो : भारतीय जनता युवा मोर्चा, बोकारो जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को सेक्टर 01 स्थित भाजपा कार्यालय में हुई. बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा : पंचायत स्तर पर कमेटी बनाने का निर्देश मंडल पदाधिकारी को दिया गया है. इस होमवर्क को सात दिसंबर तक किसी भी हाल में पूरा […]

बोकारो : भारतीय जनता युवा मोर्चा, बोकारो जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को सेक्टर 01 स्थित भाजपा कार्यालय में हुई. बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा : पंचायत स्तर पर कमेटी बनाने का निर्देश मंडल पदाधिकारी को दिया गया है. इस होमवर्क को सात दिसंबर तक किसी भी हाल में पूरा कर लेना है. पार्टी को युवा मोर्चा से बहुत उम्मीद है. उस उम्मीद पर खरा उतरना है. कहा : नये वोटर को पार्टी से जोड़ने के काम में तेजी लाने की जरूरत है.
एक दीया राम के नाम…: श्री अमित ने कहा : छह दिसंबर को पार्टी शौर्य दिवस के रूप में मनाती है. इस दिन मंडल स्तर पर कार्यकर्ता 500 घर में एक दीया देंगे. साथ ही क्षेत्र में प्रमुख मंदिर में 101 दीया भगवान श्रीराम के नाम से जलायेंगे. कहा : इस दिन जिला स्तर पर वृहद कार्यक्रम होगा. आयोजन जिला के प्रमुख मंदिर में होगा.
कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारी व सदस्य अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे. कहा : युवा मोर्चा के सदस्य वरीय पदाधिकारी व नेताओं पर टिप्पणी करने के पहले जिलाध्यक्ष से रायशुमारी कर लें. अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी.
जनवरी में रांची में होगा युवा मोर्चा का अधिवेशन : श्री अमित ने कहा : जनवरी 2019 में भाजयुमो प्रदेश का अधिवेशन रांची में होगा. अधिवेशन में केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे. प्रदेश से 50 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल करने का लक्ष्य है.
कहा : दिल्ली में भाजयुमो के सभी जिलाध्यक्ष, सभी प्रदेश अध्यक्ष के साथ केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह बैठक करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद महतो ने कहा : युवा काम करें. हड़बड़ी में काम करने के बजाय धैर्य रखें. पार्टी हर कार्यकर्ता पर नजर बनाये रखती है. भाजयुमो जिलाध्यक्ष मयंक सिंह ने कहा : बोकारो जिला कमेटी होमवर्क पूरा करने में प्रदेश में अव्वल रहेगी.
मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता के परिश्रम से हर स्तर पर बोकारो मुकाम हासिल करेगा. मौके पर महामंत्री समीर गिरी, सचिन सिंह, रविशंकर, मिथिलेश पांडेय, देवानंद महतो, प्रकाश गुप्ता, प्रमोद, विनोद यादव, नंदन सिंह, राज सिंह, निमाई महथा, सुमित सिंह समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें