Advertisement
उग्रवादियों के सफाये में मुख्य निभा रहे हैं जैप चार के जवान : डीआइजी
बोकारो : सेक्टर 12 स्थित जैप चार के मैदान में गुरुवार को जैप चार वाहिनी द्वारा 57 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी प्रभात कुमार मौजूद थे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोकारो के एसपी कार्तिक एस, धनबाद के सिटी एसपी सह जैप […]
बोकारो : सेक्टर 12 स्थित जैप चार के मैदान में गुरुवार को जैप चार वाहिनी द्वारा 57 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी प्रभात कुमार मौजूद थे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोकारो के एसपी कार्तिक एस, धनबाद के सिटी एसपी सह जैप चार के प्रभारी कमांडेंट पीयूष पाठक, मुख्यालय डीएसपी पूनम मिंज मौजूद थीं.
समारोह के दौरान सबसे पहले अतिथियों ने जैप चार में बने शहीद स्मारक पर जाकर माल्यार्पण किया. इसके बाद डीआइजी प्रभात कुमार ने जैप चार वाहिनी के परेड का निरीक्षण किया. उन्होंने जैप चार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों व अधिकारियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कहा : झारखंड में उग्रवाद के सफाये में जैप चार की भूमिका मुख्य रही है.
जहां भी उग्रवाद से संबंधित समस्या आती है. जैप चार के जवानों को भेजा जाता है. जैप चार के जवान नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने में अच्छा काम कर रहे है. डीआइजी ने यह भी कहा : अगले साल पूरे देश में चुनाव का माहौल रहेगा. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में भी जैप के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. अभी से जवान चुनाव ड्यूटी में जाने को तैयार रहें. बोकारो में जैप चार की स्थापना बोकारो इस्पात संयंत्र के निर्माण के समय की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement