बोकारो : हर्ष महासचिव व ऋषिकांत कोषाध्यक्ष निर्वाचित
26 Nov, 2018 9:32 am
विज्ञापन
सात डायरेक्टर भी हुए निर्वाचित बोकारो : सत्र 2018-20 के लिए सेक्टर-05 स्थित बोकारो क्लब का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ. महासचिव के पद पर 506 मत के साथ हर्ष निगम व कोषाध्यक्ष के पद पर 598 मत के साथ ऋषिकांत गुप्ता चुने गये. महासचिव पद का चुनाव लड़ रहे अशोक कुमार को 427 व […]
विज्ञापन
सात डायरेक्टर भी हुए निर्वाचित
बोकारो : सत्र 2018-20 के लिए सेक्टर-05 स्थित बोकारो क्लब का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ. महासचिव के पद पर 506 मत के साथ हर्ष निगम व कोषाध्यक्ष के पद पर 598 मत के साथ ऋषिकांत गुप्ता चुने गये. महासचिव पद का चुनाव लड़ रहे अशोक कुमार को 427 व कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे पंकज लाटा को 324 मत मिले.
डायरेक्टर के सात पद पर पुष्पेंदु कुमार भारती, डॉ जयनाथ कुमार, राजेंद्र भगत, आलोक कुमार, बीबी मुखर्जी, अरिजीत बनर्जी, धनंजय कुमार निर्वाचित हुए. निर्वाचन पदाधिकारी बीएसएल के डीजीएम-सीबीआरएस आई विक्टर ने विजेता प्रतिभागियों की घोषणा देर रात की. इसके पूर्व मतदान से लेकर मतगणना तक बोकारो क्लब में काफी गहमा-गहमी रही.
परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने फूल-माला पहना कर विजेताओं का स्वागत किया. बोकारो क्लब का चुनाव महासचिव के एक, कोषाध्यक्ष के एक व डायरेक्टर के सात पद के लिए हुआ. बोकारो क्लब के चुनाव में बीएसएल लगभग 1200 अधिकारियों ने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे के बीच होगा. मतगणना शाम छह बजे से रात्रि 10 बजे के बीच हुई. उसके बाद देर रात परिणाम घोषित किया गया. निर्वाचन पदाधिकारी बीएसएल के डीजीएम-सीबीआरएस आई विक्टर की देख-रेख में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष हुआ. महासचिव के एक पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान थे. डायरेक्टर के 07 पद के 12 प्रत्याशी मैदान में थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










