ePaper

बोकारो के 10 लापता स्कॉरपियो का पता नहीं

18 Nov, 2018 10:03 am
विज्ञापन
बोकारो के 10 लापता स्कॉरपियो का पता नहीं

भुरकुंडा की आशा कंस्ट्रक्शन कंपनी में वाहन लगाने के नाम पर लिया गया था वाहन अजय सिंह बोकारो : भुरकुंडा के आशा कंस्ट्रक्शन नामक एक कंपनी में चार चक्का वाहन लगाने का झांसा देकर स्थानीय कुछ जालसाजों ने बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों से नौ स्कॉरपियो व एक बोलेरो वाहन गायब कर दिया है. इस घटना […]

विज्ञापन
भुरकुंडा की आशा कंस्ट्रक्शन कंपनी में वाहन लगाने के नाम पर लिया गया था वाहन
अजय सिंह
बोकारो : भुरकुंडा के आशा कंस्ट्रक्शन नामक एक कंपनी में चार चक्का वाहन लगाने का झांसा देकर स्थानीय कुछ जालसाजों ने बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों से नौ स्कॉरपियो व एक बोलेरो वाहन गायब कर दिया है.
इस घटना को हुए डेढ़ वर्ष से भी अधिक हो गये, लेकिन सेक्टर चार थाना पुलिस की शिथिलता के कारण एक भी वाहन बरामद नहीं हो सका है. वाहन मालिकों का आरोप है कि वह अपने वाहन की बरामदगी के लिए विगत डेढ़ वर्ष से थाना व डीएसपी एसपी कार्यालय का चक्कर लगा रहे है. इसके बाद भी पुलिस मामले में दिलचस्पी नहीं ले रही है.
नामजद अभियुक्तों से राज नहीं उगलवा सकी पुलिस : वाहन मालिकों का कहना है कि वाहन गायब करने वाले स्थानीय तीन युवकों सेक्टर दो डी, आवास संख्या 02-209 निवासी हिमांशु कुमार, जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह निवासी रंजीत कुमार ठाकुर व बालीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम मानगो निवासी दयानंद महतो के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. सेक्टर चार थाना पुलिस ने इस मामले में शुरू से ही शिथिलता बरती. अभियुक्त दयानंद महतो व रंजीत कुमार ठाकुर को पुलिस ने रिमांड पर लेकर गायब वाहन के बारे में पूछताछ भी नहीं की. लगभग आठ माह पूर्व बोकारो से गायब किया गया एक स्कॉरपियो (जेएच09भी-1035) बिहार की गया मु. पुलिस ने अवैध शराब के साथ जब्त किया था.
पुलिस की लापरवाही उजागर : स्कॉरपियो के साथ गया निवासी चालक अभिषेक कुमार सिंह भी गिरफ्तार हुआ था. चालक से पूछताछ करने के बाद गया पुलिस ने बोकारो पुलिस को स्कॉरपियो बरामद होने की सूचना दी थी. गया पुलिस के सूचना के बाद भी केस के आइओ ने शिथिलता बरती. आइओ ने कई माह बाद स्कॉरपियो चालक को इस मामले में रिमांड पर लेने का आवेदन कोर्ट में दिया. तब-तक चालक जमानत पाकर जेल से निकल चुका था.
अवैध शराब व्यवसाय में चालक सहित बिहार में जब्त हुआ है एक स्कॉरपियो
केस डिटेल्स सेक्टर चार थाना
कांड संख्या : 77/17.
प्राथमिकी की तारीख : 16.07.2018.
सूचक का नाम व पता : एहसान अहमद, सेक्टर चार इ.
कांड : कंपनी में वाहन लगाने का झांसा देकर दस वाहन गायब कर देना.
पुलिसिया कार्रवाई : तीन नामजद अभियुक्त जेल गये, लेकिन फिलहाल सभी जमानत पर बाहर.
बरामदगी : शुन्य.
वाहन का ब्योरा
वाहन मालिक का नाम पता रजिस्ट्रेशन संख्या
एहसान अहमद सेक्टर चार ई जेएच09भी-1543
संजय कुमार सिन्हा गंधाजोड़, चास जेएच09एक्स-2763
मधुरंजन कुमार सेक्टर 11 सी जेएच09एसी-0973
त्रिभुवन गोस्वामी सेक्टर नौ डी, स्ट्रीट-35 जेएच09एफ-1861
नवीन कुमार साहू सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट-01 जेएच09जेड-9489
कमरूद्यीन अंसारी सेक्टर नौ सी, स्ट्रीट-18 जेएच09एए-5578
बबनजी ओझा कैंप दो जेएच09एजी-9934
रवि प्रकाश सिंह बियाडा, सेक्टर-12 जेएच09भी-1035
आईजे सिंह बोकारो जेएच09एक्स-3010
गया मु. पुलिस ने एक स्कॉरपियो को अवैध शराब तस्करी के मामले में पकड़ कर चालक को गिरफ्तार किया था. चालक को रिमांड पर लेने के लिये कोर्ट में आवेदन दिया तो पता चला कि वह जमानत पर रिहा हो चुका है. कुछ माह बाद फिर से गया पुलिस ने उक्त चालक को शराब तस्करी में के धंधा में गिरफ्तार किया. इसके बाद मैंने चालक को रिमांड पर लेने के लिये फिर से कोर्ट में आवेदन दिया है. चालक से पूछताछ करने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा.
अनुप नारायण सिंह, अनुसंधानकर्ता, सेक्टर चार थाना
गायब हुए वाहन को बरामद करने का प्रयास पुलिस कर रही है. बोकारो से गायब वाहन से शराब तस्करी का धंधा बिहार में किया जा रहा है. गायब हुए वाहन के साथ बिहार में गिरफ्तार हुए चालक को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की कार्रवाई की जा रही है. चालक से पूछताछ करने के बाद ही सच्चाई का पता चल पायेगा.
ज्ञान रंजन, सिटी डीएसपी.
कहते हैं वाहन मालिक
थाना और वरीय अधिकारी अब इस मामले में कुछ बात भी नहीं करना चाहते है. मामले के नामजद अभियुक्तों से पुलिस ने पूछताछ करना भी उचित नहीं समझा. इस कारण अब तक इस मामले में कोई भी वाहन बरामद नहीं हो सका.
संजय कुमार सिन्हा, गंधाजोड़, चास
पुलिस केवल आश्वासन दे रही है. इंश्योरेंस कंपनी ने भी क्लेम देने से इन्कार कर दिया है. कंपनी का कहना है कि प्राइवेट वाहन का उपयोग कॉमर्शियल के रूप में किया जा रहा था. इस कारण इंश्योरेंस का भुगतान नहीं किया जायेगा.
भुवनेश्वर गोस्वामी, सेक्टर नौ डी
गया पुलिस द्वारा एक वाहन बरामद करने व चालक की गिरफ्तारी के बाद भी बोकारो पुलिस ने चालक को रिमांड पर लेकर पूछताछ नहीं की. चालक को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करती तो सभी वाहन बरामद हो सकता था. पुलिस इस मामले में टाल-मटोल कर रही है.
एहसान अहमद,
गया पुलिस ने मेरा वाहन छह माह पूर्व अवैध शराब लदा बरामद किया था. मेरे खिलाफ भी शराब तस्करी का मामला दर्ज था. सेक्टर चार थाना में हुए केस की कॉपी देकर मैंने अपनी जमानत हाइकोर्ट से करायी. स्कॉरपियो को छोड़ने के लिए कोर्ट साढ़े चार लाख रुपये की बैंक गारंटी मांग रहा.
रवि प्रकाश सिंह, बियाडा हाउसिंग कॉलोनी
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar