Advertisement
धनतेरस पर बाजार में बरसा धन, 170 करोड़ की खरीदारी
बोकारो : धनतेरस का पर्व सोमवार को मनाया गया. कहने को तो राशि के अनुसार सिर्फ कुछ घंटा का शुभ लगन था, लेकिन खरीदारी का दौर दुकान खुलने से लेकर ग्राहकों की रजामंदी तक जारी रहा. बाजार के जानकारों के मुताबिक शहर में 160 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. खरीदारी की सबसे ज्यादा रफ्तार […]
बोकारो : धनतेरस का पर्व सोमवार को मनाया गया. कहने को तो राशि के अनुसार सिर्फ कुछ घंटा का शुभ लगन था, लेकिन खरीदारी का दौर दुकान खुलने से लेकर ग्राहकों की रजामंदी तक जारी रहा. बाजार के जानकारों के मुताबिक शहर में 160 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. खरीदारी की सबसे ज्यादा रफ्तार वाहन बाजार में देखने को मिली. विभिन्न कंपनी व मॉडल के 800 से अधिक चार पहिया वाहन व 1800 से अधिक दो पहिया वाहन की बिक्री हुई. वाहन के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट की दुकानों में भी ग्राहकों की कतार लगी रही. ज्वेलरी दुकान में भी मारामारी देखने को मिला.
हर जेब तक पहुंचा अपग्रेड मोबाइल : समय व तकनीक के अनुरूप लोग मोबाइल इस्तेमाल करते हैं. धनतेरस ने लोगों को मोबाइल अपग्रेड करने का मौका दे दिया. इस बार प्रीमियम मोबाइल के ग्राहकों की संख्या ज्यादा देखने को मिली. ड्यूल कैमरा मोबाइल की मांग देखी गयी. अनुमान के मुताबिक पांच करोड़ से अधिक का मोबाइल एक दिन में बिका. वहीं 400 से अधिक टीवी अग्रिम बुकिंग पर डिलीवर की गयी. 200 से अधिक टीवी ऑनस्पॉट बेचा गया. 200 फ्रीज व 300 वाशिंग मशीन बेची गयी. 300 एसी भी बिका. जानकारों की माने तो इस सेगमेंट में 45-50 करोड़ रुपया का बाजार रहा.
धनतेरस को धनवंतरी जयंती के रूप में देखा जाता है. झाड़ू व पीतल-कांसा का बरतन खरीदना शुभ माना जाता है. बाजार में दो टन से अधिक का पीतल-कांसा का बर्तन बिका. इसका अनुमानित बाजार 12 लाख रुपया दर्ज किया गया. वहीं झाडू बाजार से 15 लाख का व्यवसाय हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement