21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक तंगी से परेशान दो रोजगार सेवकों का इस्तीफा

चास : चास प्रखंड कार्यालय में कार्यरत दो अतिरिक्त रोजगार सेवकों ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर इस्तीफा दे दिया. दोनों ने गत दिनों चास बीडीओ को इस्तीफा पत्र सौंपा है. मामले में चास बीडीओ संजय शांडिल्य की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. श्री शांडिल्य ने बताया कि इस पर कार्रवाई करने […]

चास : चास प्रखंड कार्यालय में कार्यरत दो अतिरिक्त रोजगार सेवकों ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर इस्तीफा दे दिया. दोनों ने गत दिनों चास बीडीओ को इस्तीफा पत्र सौंपा है. मामले में चास बीडीओ संजय शांडिल्य की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. श्री शांडिल्य ने बताया कि इस पर कार्रवाई करने के लिये शीघ्र ही उपविकास आयुक्त बोकारो को प्रेषित कर दिया जायेगा.
अतिरिक्त रोजगार सेवक गुलेल महतो ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि अल्प मानदेय व अत्यधिक कार्य दबाव के कारण अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर रोजगार सेवक अजय कुमार पांडेय ने त्यागपत्र में कहा है कि अल्प मानदेय मिलने से कार्य करने में रूचि नहीं है. इस कारण अपने पद से त्यागपत्र दे रहे हैं.
जिले में कार्यरत हैं 233 मनरेगा कर्मी
बोकारो जिले में 233 मनरेगा कर्मी वर्तमान में कार्यरत हैं. इसमें से बीपीओ, सहायक अभियंता, जेइ, कंप्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट, रोजगार सेवक व अतिरिक्त रोजगार सेवक हैं. गौरतलब हो कि अतिरिक्त रोजगार सेवक को प्रत्येक माह 5950 रुपये मानदेय मिलता है. जबकि रोजगार सेवक को 6050 रुपये मानदेय मिल रहा है. बीपीओ को 19500, सहायक अभियंता को 19234, कनीय अभियंता को 17520 तथा कंप्यूटर ऑपरेटर व अकाउंटेंट को 10-10 हजार रुपये मानदेय दिया जाता है.
मानदेय बढ़ोतरी को ले हैं आंदोलनरत
मनरेगा कर्मी मानदेय बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर 23 सितंबर से ही आंदोलनरत हैं. इस दौरान मनरेगा कर्मियों की ओर से सरकार के खिलाफ भिक्षाटन सहित दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर चुके हैं. साथ ही स्थानीय विधायक का भी घेराव मनरेगा कर्मियों द्वारा किया गया है. दो नवंबर को मांगों के समर्थन में मनरेगा कर्मियों ने रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी किया है. मनरेगा कर्मियों की ओर से 15 नवंबर तक आंदोलन चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें