- स्कूल ड्रेस सिलाई स्वयं सहायता समूह से कराएं.
- 15 दिन में प्रबंध समिति का पुनर्गठन करें.
- सूखे की स्थिति के आकलन के लिए 16 से 24 नवंबर तक क्षेत्र भ्रमण करें.
- फूड समिट के लिए एक नवंबर को रोड शो करें.
- कार्यालय में पीआर पर्सन बनाएं.
- छठ घाटों की सफाई कराने कराएं.
Advertisement
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनेगी पटेल जयंती
बोकारो : 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ के आयोजन को लेकर सोमवार को डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने बैठक की. कहा : 31 अक्तूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनेगा. मौके अवसर पर रामरूद्रा उच्च विद्यालय […]
बोकारो : 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ के आयोजन को लेकर सोमवार को डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने बैठक की. कहा : 31 अक्तूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनेगा. मौके अवसर पर रामरूद्रा उच्च विद्यालय चास से गरगा पुल स्थित पटेल चैक तक रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम होगा.
कहा : रन फॉर यूनिटी प्रातः 07:00 बजे से प्रारंभ होगा व पटेल चैक में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद संपन्न होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी चास नगर निगम को साफ-सफाई व पटेल चौक के समीप मंच बनाने का निर्देश दिया गया.
डीसी ने सभी बीडीओ से सोमवार तक अपने क्षेत्र के वैसे भवनों की सूची मांगी है, जो निर्माण के बाद या तो जजर्र हो गये है या हस्तगत नहीं किये गये है. इन भवनों को अन्य विभाग को आवश्यकतानुसार उपयोग के लिए आवंटित किया जायेगा. 22-23 नवंबर को ललपनिया में आयोजित लुगू बुरू घंटा बाड़ी संताली महाधर्म सम्मेलन की तैयारी व प्रचार-प्रसार कराने का निदेश जिला डीपीआरओ को दिया .
मॉर्निंग फॉलोअप कार्यक्रम चलाएं : डीसी ने कहा : जिला के ओडीएफ हो जाने के बाद ओडीएफ प्लस के तहत बाहर शौच जाने वालों को रोकने के लिए मॉरनिंग फोलोअप कार्यक्रम चलाया जाय. सक्षम व्यक्तियों ने अबतक शौचालय नहीं बनाया है, उन्हें ग्रामसभा कर ग्रामसभा द्वारा दंडित करने का प्रावधान किया जाये.
भुखमरी की शिकायत पर एडीएम देगें रिपोर्ट : डीसी ने प्री-मैट्रिक सहित अन्य छात्रवृत्तियों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा : भुखमरी की शिकायत पर एडीएम या एसडीएम स्तर के पदाधिकारी ही जांच कर रिपोर्ट देंगे. इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.
जलापूर्ति के लिए पंचायतों की सूची मांगी : डीसी ने स्वजल पंचायत के तहत वैसे पंचायतों की सूची उपलब्ध करायें, जो ओडीएफ पंचायत है. जहां कोई जलापूर्ति योजना नहीं चल रही है. इन पंचायतों में पेयजलापूर्ति योजना चालू करने की दिशा में कार्य किया जायेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा के कार्यों को गंभीरता से लेते हुए ससमय पूरा करना का निर्देश दिया.
डीसी ने दिया निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement