Advertisement
नगर निगम बनायेगा सिंगारी जोड़िया में पुलिया, हजारों लोगों को मिलेगी सुविधा
सुनिल कुमार महतो, चास : चार वार्डों के हजारों लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए निगम की ओर से शीघ्र ही गायत्री मंदिर पथ स्थित छपरा खटाल के पास सिंगारी जोरिया में पुलिया का निर्माण किया जायेगा. इसकी लागत 63 लाख 47367 रुपये होगी. इसके निर्माण से जहां सिंगारी जोरिया के आसपास के आधा दर्जन […]
सुनिल कुमार महतो, चास : चार वार्डों के हजारों लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए निगम की ओर से शीघ्र ही गायत्री मंदिर पथ स्थित छपरा खटाल के पास सिंगारी जोरिया में पुलिया का निर्माण किया जायेगा. इसकी लागत 63 लाख 47367 रुपये होगी. इसके निर्माण से जहां सिंगारी जोरिया के आसपास के आधा दर्जन से अधिक मुहल्ले एक-दूसरे से जुड़ जायेंगे. इसके लिए निगम की ओर से टेंडर भी निकाला जा चुका है.
गायत्री मंदिर पथ के पास सिंगारी जोरिया में बनने वाली इस पुलिया से वार्ड 7, 8, 16 व 17 के लोगों का जुड़ाव हो जायेगा. उनमें पुराना चास, हाजी नगर, शिव शक्ति नगर, नंदुआस्थान, सुखदेव नगर, गांधी नगर, मुस्लिम मुहल्ला सहित अन्य मुहल्ले शामिल हैं. इसके बनने से लोगों को मेनरोड से जोधाडीह मोड़ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे लोग कुछ ही मिनटों में लोग सीधे जोधाडीह मोड़ पहुंच सकेंगे.
आम जनता सहित विद्यार्थियों को होगी सुविधा : अब तक आसपास के लोग जोरिया में चार पाइप डालकर आवाजाही कर रहे हैं. निर्माण से आम जनता के अलावा विद्यार्थियों को विशेष सुविधा मिलेगी. दर्जनों स्लम मुहल्लों के बच्चे नजदीक के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करते हैं. उन्हें जोरिया पार कर स्कूल जाना पड़ता है. ऐसे में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा होगी.
संपर्क सड़क की भी है जरूरत : उक्त पुलिया के निर्माण से लोगों को पूरी तरह लाभ संपर्क पथ बनने के बाद ही मिल पायेगा. अन्यथा अन्य बेकार पड़ी पुलिया की तरह यह भी बेकार हो जायेगी. इसके लिए भी स्थानीय पार्षद व निगम के अधिकारियों को ध्यान देना होगा.
कुंज विहार की बंद खदान की कंटीले तारों से की जायेगी घेराबंदी
वार्ड दो चीरा चास की कुंज विहार कॉलोनी स्थित बंद पड़ी पत्थर खदान की कंटीले तार से घेराबंदी की जायेगी. इसके लिए भी निगम की ओर से टेंडर निकाल दिया गया है. फिलहाल टेंडर पर ठेकेदारों का बिड लगना बाकी है.
गौरतलब हो कि बीते 23 मई 2018 को हाजी नगर निवासी सैफी अंसारी (19) की डूबने से मौत हो गयी थी. शव को पांच दिनों की मशक्कत के बाद निकाला जा सका था. इस दौरान कुंज विहार कॉलोनी के लोगों ने जिला प्रशासन व निगम को पत्र लिख कर खदान को सुरक्षित करने की गुहार लगायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement