ललपनिया :18 वॉ अंतरास्ट्रीय महा धर्म सम्मेलन की तैयारी व सफलता को लेकर राज्य के भूराज्शव एंव खेल तथा कला व खेल, कला वसंस्कृति मंत्री अमर बाउरी ने जिले के विभिन्न अधिकारियों के साथ धर्म स्थल मे भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया गया,मंत्री श्री बाउरी ने कहा लुगू बुरु घंटावाडी धर्म गाढ स्थल देश मे ख्याती प्राप्त महा धर्म सम्मेलन संताली समाज के लोगों का होता है. यह आयोजन लुगू बुरु घंटावाडी धर्म गाढ स्थल होगा.
Advertisement
संतालियों का दो दिवसीय अंतरास्ट्रीय महा धर्म सम्मेलन, मंत्री अमर बाउरी ने तैयारियों का लिया जायजा
ललपनिया :18 वॉ अंतरास्ट्रीय महा धर्म सम्मेलन की तैयारी व सफलता को लेकर राज्य के भूराज्शव एंव खेल तथा कला व खेल, कला वसंस्कृति मंत्री अमर बाउरी ने जिले के विभिन्न अधिकारियों के साथ धर्म स्थल मे भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया गया,मंत्री श्री बाउरी ने कहा लुगू बुरु घंटावाडी धर्म गाढ स्थल देश […]
यहां देश विदेश से संताली समाज के धर्म गुरू साथ ही समाज के लोग काफी संख्या में शिरकत करते हैं ,राज्य सरकार मंहा धर्म की सफलता व धार्मिक स्थल को सजाने व सवांरने मे कइ महत्वाकांक्षी योजनाओ को सरजमी पे उतारते हुए धार्मिक स्थल के विकास के लिए क्रत संकल्पित है, उन्होने कहा लुगू बुरु घंटावाडी धर्म स्थल को राज्य मे राज्य स्तरीय मेला का दर्जा से सुशोभित किया है, और आगे भी बेहतर ढंग से कार्य करने की बात कही, कहा महा धर्म स्थल मे निकट मैदान मे दो हजार अस्थायी शौचालय का निर्माण करने की बात कही, कहा राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास भी महां धर्म की सफलता के लिए काफी गंभीर है,कहा सतांल मे पुरे बिश्व मे पहचान बनी है, जिसमे बोकारो जिला का भी नाम हो रहा है
आने- जाने के लिए बस की सुविधा
बोकारो के डीसी म्रत्युजंय कुमार वर्णवाल ने समिति के प्रतिनिधियों से जानकारी प्राप्त कर धर्म स्थल मे मंहा धर्म सम्मेलन की तैयारी पर जायजा लिया. आयोजन को लेकर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए. ,उन्होंने लुगू पहाड पूज्य स्थल मे पानी व शौचालय की सुविधा बहाल करने की बात कही साथ ही प्रशासनिक स्तर भी सुरछा व सुविधा के बावत में जानकारी ली,उन्होंने पहाड़ मे जाने के लिए सात किलोमीटर पगडडीं रास्ते मे सुविधा बहाल करने पर बल दिया गया, उन्होंने कल्याण भवन द्वारा निर्मित भवन मे ठहरने लायक तैयारी करने के साथ शौचालय की ब्यवस्था त्वरित बहाल करने की बात कही इस दौरान एसडीएम प्रेम रंजन ने स्वास्थ्य से सबंधित चिकित्सा शिविर लगाने के अलावा कइ सुझाव दिया.
मौके पर समिति के प्रतिनिधियों ने मंत्री और डीसी को महा धर्म सम्मेलन में समिति के द्वारा किए जारहे तैयारी पर जानकारी देते हुए सुविधा बहाल करने पर कइ सुझाव दिया. मौके पर पर्यटन सचिव राजीव रंजन, रमेश हंसदा डीआरडीए के निदेशक सदींप कुमार डीएमओ ,बेरमो अनुमंडल के एसडीएम प्रेम रंजन समेत कई अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement