महुआटांड़ :18वें अंतर्राष्ट्रीय सरना महाधर्म सम्मेलन की तैयारी को लेकर सरकारी स्तर पर समीक्षा शुरू हो गयी है. यह आयोजन ललपनिया स्थित लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ में होना है. बुधवार को बेरमो अनुमंडल प्रशासन ने आयोजन समिति के साथ विभिन्न बड़ी-छोटी पहलुओं पर गंभीरता से चर्चा की और संबंधित निर्णय लिये गये.
Advertisement
पूरी हो रही है 18वें अंतर्राष्ट्रीय सरना महाधर्म सम्मेलन की तैयारी
महुआटांड़ :18वें अंतर्राष्ट्रीय सरना महाधर्म सम्मेलन की तैयारी को लेकर सरकारी स्तर पर समीक्षा शुरू हो गयी है. यह आयोजन ललपनिया स्थित लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ में होना है. बुधवार को बेरमो अनुमंडल प्रशासन ने आयोजन समिति के साथ विभिन्न बड़ी-छोटी पहलुओं पर गंभीरता से चर्चा की और संबंधित निर्णय लिये गये. श्रद्धालुओं से जुड़ी सुविधाओं […]
श्रद्धालुओं से जुड़ी सुविधाओं को खास तौर पर जैसे टेंट, पानी, शौचालय आदि को पुख्ता करने पर बल दिया गया. आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, दमकल व अन्य व्यवस्थाओं से लैस करने, मेला परिसर में एहतियातन कई निर्देशों का पालन कराने, वीआईपी मूवमेंट से संबंधित सड़कों, पार्किंग व ट्रैफिक की व्यवस्था को मजबूती के साथ अमल में लाने का निर्णय लिया गया. कई व्यवस्थाओं जैसे अतिथियों के रहने आदि के लिये टीटीपीएस प्रबंधन से आग्रह किया गया. इसी तरह, निर्माणाधीन बोकारो नदी पुल से रामगढ़ के चार नंबर तक सड़क को चालू हालात में कर लेने का आग्रह करने की बात कही गयी.
बताया गया कि सुरक्षा व अन्य स्थितियों के लिये प्रशासन मुस्तैद रहेगा. अनुमंडल प्रशासन की ओर से एसडीएम प्रेम रंजन, एएसपी सुभाषचंद्र जाट, कार्यपालक दंडाधिकारी टुडू दिलीप, सीओ गोमिया यशवंत नायक, सीआई सुरेश प्रसाद वर्णवाल, इंस्पेक्टर गोमिया राधेश्याम दास, टीटीपीएस प्रबंधन की ओर से जीएम सनातन सिंह, डीजीएम एसके सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष बबुली सोरेन, सचिव लॉबिन मुर्मू, उपसचिव मिथिलेश किस्कू, कोषाध्यक्ष सतीशचंद्र मुर्मू, दशरथ मार्डी, मेघराज मुर्मू, मंझला मुर्मू, गुलाबचंद्र हांसदा सहित कई सदस्य थे.
आज मंत्री, डीसी व एसपी लेंगे जायजा
इधर, जानकारी मिली है कि गुरुवार को पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी ललपनिया पहुंचेंगे और तैयारियों की समीक्षा करेंगे. मंत्रीजी के साथ जिले के डीसी व एसपी भी मौजूद रहेंगें. जो विभिन्न पहलुओं पर गौर करेंगें. हमारे पास यह जानकारी है कि आहूत सम्मेलन में राज्यपाल व मुख्यमंत्री दोनों पहुंचेंगें. आयोजन समिति के न्योते को दोनों ने स्वीकार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement