20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइपास की स्ट्रीट लाइटें खराब, छाया अंधेरा, दुर्घटना होने की बढ़ी आशंका

चास : चास नगर निगम क्षेत्र स्थित बाइपास की आधी से अधिक स्ट्रीट लाइट खराब हो गयी है. दुर्गा पूजा के पूर्व से ही बाइपास के आइटीआइ मोड़ जेल गेट से धर्मशाला मोड़ होते हुये तेलीडीह मोड़ तक के सभी लाइट एक साथ खराब हो गयी हैं. इसके अलावा चेकपोस्ट के भी कई स्ट्रीट लाइट […]

चास : चास नगर निगम क्षेत्र स्थित बाइपास की आधी से अधिक स्ट्रीट लाइट खराब हो गयी है. दुर्गा पूजा के पूर्व से ही बाइपास के आइटीआइ मोड़ जेल गेट से धर्मशाला मोड़ होते हुये तेलीडीह मोड़ तक के सभी लाइट एक साथ खराब हो गयी हैं. इसके अलावा चेकपोस्ट के भी कई स्ट्रीट लाइट खराब हैं.
करीब एक महीने से स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही हैं, लेकिन इस मामले में निगम के किसी अधिकारी ने सुध भी नहीं ली है. यहां की अगर दुकानें बंद हो जाय तो पूरी सड़क अंधेरे में डूब जायेगा. किसी भी प्रकार की दुर्घटना या छिनतई होने पर अपराधी आराम से अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो जायेंगे.
पूजा में भी अंधेरे में रहने काे विवश मुहल्लेवासी
निगम क्षेत्र में कई मुहल्लें है, जहां स्ट्रीट लाइट तो लगाया गया, लेकिन एक बार जो खराब हुआ, उसे दुबारा बनवाया नहीं गया. इनमें रामनगर कॉलोनी, भोजपुर कॉलोनी, मेनरोड, तेलीडीह बस्ती, बांधगोड़ा साईड, प्रभात कॉलोनी सहित कई मुहल्लें शामिल हैं. झारखंड की मुख्य पूजा कार्यक्रम में शामिल दुर्गा पूजा में भी लोगों को बिजली रहने के बाद भी लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. यहां तक कि निगम की ओर से संचालित महावीर चौक के हाइमास्ट लाइट भी कई दिनों से नहीं जल रही है. यहां शाम होते ही अंधेरा छा जाता है.
आठ करोड़ की योजना पास, पर स्ट्रीट लाइट पर चर्चा
चास नगर निगम की बोर्ड बैठक में बीते 15 अक्टूबर को सात करोड़ 68 लाख रुपये की योजनाओं को सर्वसम्मति से पास किया गया. लेकिन एक बार भी खराब स्ट्रीट लाइट को लेकर किसी प्रकार की चर्चा नहीं की गयी. यहां तक कि स्ट्रीट लाइट लगाने वाले संवेदक कंपनी से भी विचार-विमर्श नहीं किया गया. इससे पता चलता है कि निगम के उच्चतर अधिकारी सिर्फ कमीशनखोरी वाले कार्यों को ही बोर्ड बैठक में प्रस्ताव में लाने का काम किया गया है. चर्चा हुई तो सिर्फ नयी लाइट लगाने पर. लेकिन नयी लाइट लगने में अभी समय लगेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel