Advertisement
नगर निगम कार्यालय भवन का भूमि पूजन
चास : चास नगर निगम के नया कार्यालय भवन का सोमवार को आइटीआइ मोड़ स्थित नये बाइपास के पास भूमि पूजन किया गया. कार्यालय का निर्माण नौ करोड़ की लागत से कराया जायेगा. गौरतलब हो कि 10 अक्टूबर को पेटरवार में आयोजित एक समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यालय भवन निर्माण का […]
चास : चास नगर निगम के नया कार्यालय भवन का सोमवार को आइटीआइ मोड़ स्थित नये बाइपास के पास भूमि पूजन किया गया. कार्यालय का निर्माण नौ करोड़ की लागत से कराया जायेगा. गौरतलब हो कि 10 अक्टूबर को पेटरवार में आयोजित एक समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यालय भवन निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास किया था.
मेयर भोलू पासवान, डिप्टी मेयर अविनाश कुमार व स्थानीय पार्षद रूपा देवी मुख्य रूप से मौजूद थे. मेयर ने कहा कि स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि सुमन राय के प्रयास से ही जमीन उपलब्ध हो पायी है. मौके पर पार्षद जयप्रकाश तापड़िया, नरेश प्रसाद, किशुनलाल गोप, लक्ष्मण प्रसाद, सुनील महतो, सुरभि देवी, लता देवी, सुनिता देवी, राजन सिंह, आबिदा खातून, सिटी मैनेजर सब्बीर आलम, नीलांजलि सहित निगम के अन्य कर्मी मौजूद थे.
24 वर्षों से चास एसडीएम आवास में चल रहा है निगम कार्यालय : निगम का कार्यालय बीते 24 वर्षों से चास एसडीएम के आवास में चल रहा है. एसडीएम आवास में निगम कार्यालय 1994 में शुरू किया गया था, जिस समय एसडीएम आवास में कार्यालय खोला गया था, उस समय चास को नगरपालिका का दर्जा मिला था. गौरतलब हो कि 1984 में तत्कालीन बिहार सरकार की ओर से चास को अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया गया था. 10 वर्षों तक अधिसूचित क्षेत्र का कार्यालय किराये के मकान में चल रहा था.
जिसके बाद नगरपालिका कार्यालय को एसडीएम आवास में स्थानांतरण किया गया. चास में एसडीएम आवास तो बना था, लेकिन यहां कोई भी एसडीएम नहीं रहते थे, बल्कि बोकारो स्टील सिटी में रहते थे. ऐसे में आवास खाली देखते हुये यहां नगरपालिका कार्यालय का स्थानांतरण कराया गया था. एसडीएम के आवास का निर्माण वर्ष 1978 के आसपास कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement