जैनामोड़: जैनामाड़-फुसरो स्थित खुटरी पॉलिटेक्निक के पास मंगलवार की दोपहर टाटा मैजिक (जेएच 09 एन4746) असंतुलित होकर एक पेड़ से टकराकर पलट गयी़ वाहन पर सवार आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए़.
जानकारी के अनुसार चास से फुसरो जा रही टाटा मैजिक खुंटरी पॉलिटेक्निक के पास शाम तीन बजे असंतुलित होकर एक पेड़ से पहले जा टकरायी, बाद में वाहन पलट गया़.
वाहन पर सवार आधे दर्जन से अधिक चोटिल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में भरती कराया गया़ घायलों में पेटरवार थाना क्षेत्र की पिछरी उत्तरी पंचायत जामटांड़ के एक ही परिवार के चार सदस्यो में कृष्णा उरांव, भाई मंगल उरांव, हिमानी उरांव, व रूपेश उरांव के अलावे बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो निवासी दीपक रजवार तथा कृष्णा मुरारी बेरमो शामिल है़ं घटना की सूचना पाकर जरीडीह पुलिस घटनास्थल पहुंच कर क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया़.