Advertisement
डीपीएस बोकारो में तीन दिवसीय विज्ञान उत्सव ”ओजस” शुरू
बोकारो : डीपीएस बोकारो में बुधवार को तीन दिवसीय विज्ञान उत्सव ओजस 2018 शुरू हुआ. बतौर मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अनवर ए खान व विशिष्ट अतिथि डीपीएस रांची के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने उत्सव की शुरुआत की. भारतरत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी 87वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम […]
बोकारो : डीपीएस बोकारो में बुधवार को तीन दिवसीय विज्ञान उत्सव ओजस 2018 शुरू हुआ. बतौर मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अनवर ए खान व विशिष्ट अतिथि डीपीएस रांची के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने उत्सव की शुरुआत की. भारतरत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी 87वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के तहत इंटर हाउस साईंस प्रोजेक्ट्स व चाइल्ड राइट्स प्रोजेक्ट्स प्रतियोगिता होगी.
मुख्य अतिथि डॉ खान ने कहा : बच्चों ने जिस तरह से वैज्ञानिक व मौलिक रचनात्मक दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया है, वह प्रशंसनीय है. रचनात्मकता इनके भविष्य की राह आसान बना रही है. बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत परियोजनाओं की सराहना की. सतत वैज्ञानिक सोच व नवोन्मेष को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.
चाइल्ड राइट्स में बच्चों ने किलकारी व कल कल जीवन-नदी बचाओ विषय पर प्रोजेक्ट तैयार किया. चाइल्ड राइट्स निर्णायक मंडली में बोकारो महिला कॉलेज के इतिहास के व्याख्याता डॉ अशोक कुमार, सिटी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के व्याख्याता अशोक कुमार सिंह, बोकारो महिला कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के डॉ संजय सिंह, एनजेएस कॉलेज के अर्थशास्र विभाग के व्याख्याता ए के झा शामिल थे.
साईंस प्रोजेक्ट्स निर्णायक मंडली में बोकारो महिला कॉलेज के जन्तु विज्ञान विभाग की उषा रानी, वीकेएम इंटर कॉलेज, चास के बायोलॉजी विभाग की व्याख्याता गुंजिता सिन्हा, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के अरविंद कुमार सिंह, एनजेएस कॉलेज के नसीम अख्तर, बोकारो महिला कॉलेज भौतिकी विभाग की नीलिमा मिश्रा व चास कॉलेज के प्राचार्य सह भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement