चास: निर्धारित समय के अंदर सभी पंचायत भवनों का निर्माण हर हाल में करें. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत भवन निर्माण की वर्तमान स्थिति का प्रतिवेदन फोटोग्राफ के साथ जिला में 20 जून तक देना होगा. यह कहना है उप विकास आयुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता का. वह सोमवार को अपने कक्ष में सभी बीडीओ व विभिन्न विभाग के जिला अभियंता के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे.
कहा : जिन पंचायतों मे पंचायत भवन बन गये है, वहां आने-जाने के लिए सड़क निर्माण का काम विशेष प्रमंडल कराये. साथ ही पंचायत भवनों में महिला व पुरुष शौचालय का निर्माण भी भी करायें. ऐसा आदेश राज्य सरकार का है. पंचायतों में ई-गर्वनेंस के तहत सोलर पावर प्लांट अधिष्ठापन करना है. आवश्यकतानुसार इसकी सूची सभी बीडीओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. कहा : पुराने पंचायत भवन की मरम्मत कराने की भी योजना है. इसका प्रस्ताव भी सभी बीडीओ को देना है.
साथ ही पुराने पंचायत भवनों की मरम्मत व साफ -सफाई की जिम्मेवारी सभी बीडीओ की है. पंचायत भवनों में कंप्यूटर, पेयजल व विद्युत कनेक्शन मुहैया कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही 13वें वित्त आयोग से उपलब्ध करायी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व विभिन्न विभाग के जिला अभियंता उपस्थित थे.