21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनोबा भावे विश्वविद्यालय जल्द दे बीबीएमकेयू का हक

धनबाद : विनोबा भावे विश्वविद्यालय (हजारीबाग) द्वारा बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय( धनबाद) को उसका हक देने में हो रहे विलंब पर राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने सवाल उठाया है. रांची में राजभवन में शुक्रवार को आयोजित विश्वविद्यालयों के प्रॉक्टरों की बैठक में कुलाधिपति ने दोनों विश्वविद्यालयों के बीच बंटवारे की स्थिति की जानकारी […]

धनबाद : विनोबा भावे विश्वविद्यालय (हजारीबाग) द्वारा बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय( धनबाद) को उसका हक देने में हो रहे विलंब पर राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने सवाल उठाया है. रांची में राजभवन में शुक्रवार को आयोजित विश्वविद्यालयों के प्रॉक्टरों की बैठक में कुलाधिपति ने दोनों विश्वविद्यालयों के बीच बंटवारे की स्थिति की जानकारी ले रही थीं. इस बैठक में बीबीएमकेयू की प्रॉक्टर डॉ मीना श्रीवास्तव ने भी हिस्सा लिया था.
बैठक में उन 20 एजेंडों पर भी चर्चा की गयी, जिन पर कुलपतियों की बैठक में निर्णय लिया जाना है. कुलाधिपति ने इसके पहले पहले दोनों विश्वविद्यालयों के सभी मामलों को निबटा लेने के लिए 30 अगस्त तक का समय दिया गया था, लेकिन यह बैठक स्थगित हो गयी थी. राज्यपाल ने इस मामले में बैठक की तिथि 10 दिनों के भीतर फंड, मानव संसाधन के बंटवारे समेत सभी मामलों को निबटाने को कहा है. आगामी चार सितंबर को होने वाली कुलपतियों की बैठक में इस संबंध में जानकारी देने निर्देश दिया है.
नामांकन की धीमा रफ्तार पर चर्चा : बैठक में कुलाधिपति ने राज्य भर के विश्वविद्यालयों के यूजी कोर्स में नामांकन की स्थिति पर भी चर्चा की. उन्होंने चार सितंबर की बैठक में सभी विश्वविद्यालयों को नमाांकन की स्थिति पर रिपोर्ट देने को कहा है. साथ ही उनसे नामांकन प्रक्रिया में आ रही परेशानी पर जानकारी मांगी है, ताकि उसका निराकरण किया जा सके.
शिक्षकेतर कर्मियों के प्रोन्नति : बैठक में विश्वविद्यालयों से उनके यहां कार्यरत शिक्षकेतर कर्मियों के संबंध में जानकारी मांगी गयी. यह जानकारी आगामी चार सितंबर की तक उपलब्ध कराने को कहा गया है. शिक्षकेतर कर्मियों के प्रोन्नति का मामला वर्षों से लंबित है. इसी आधार पर उनकी प्रोन्नति होनी है.
जानकारी के अभाव में छात्र नहीं कर पा रहे ऑनलाइन पेेमेंट
आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर में यूजी कोर्स में नामांकन की धीमी रफ्तार को लेकर कॉलेज प्रशासन ने चिंता व्यक्त की है. प्रबंधन के अनुसार छात्र जानकारी के अभाव में ऑनलाइन पेेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. जबकि छात्रों को बैंक में नामांकन फीस जमा करने के बाद उसके चालान की कॉपी कॉलेज में जमा करनी है. तभी नामांकन पूरा माना जायेगा, लेकिन छात्र सत्यापन को ही नामांकन मान ले रहे हैं.
इसको लेकर कॉलेज प्रवक्ता डॉ डीके वर्मा ने नामांकन के लिए चयनित छात्रों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द कॉलेज में बैंक चालान की कॉपी जमा करें. हालांकि शुक्रवार तक भी आरएस मोर कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया में तेजी नहीं आयी है. अब तक पहली सूची में चयनित छात्रों में से 15 फीसदी छात्रों ने ही बैंक में ऑनलाइन पेमेंट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें