Advertisement
बोकारो में भाजपा ने फूंका ”मिशन 2019” का बिगुल, दुमका में मुख्यमंत्री ने कहा, चापलूसी छोड़ संगठन के काम में लगें
दुमका : लोकसभा चुनाव 2019 में संताल परगना की तीनों सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रमंडल के सभी 18 विधानसभा क्षेत्रों की कोर कमेटी की बैठक शनिवार को दुमका के श्री अग्रसेन भवन में हुई. बैठक को मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल ने संबोधित […]
दुमका : लोकसभा चुनाव 2019 में संताल परगना की तीनों सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रमंडल के सभी 18 विधानसभा क्षेत्रों की कोर कमेटी की बैठक शनिवार को दुमका के श्री अग्रसेन भवन में हुई.
बैठक को मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल ने संबोधित किया तथा तीनों सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से अभी से संगठनात्मक तैयारी शुरू कर देने को कहा.
मुख्यमंत्री ने हर बूथ पर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने नसीहत दी कि जो संगठन का काम कर सकते हैं, करें. गद्दारी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. चापलूसी करना व गणेश परिक्रमा छोड़ कर कार्यकर्ता संगठन के काम में लगें. गणेशपरिक्रमा से कोई लाभ नहीं मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के कार्यों से विपक्ष घबरा गया है.
इसलिए विपक्ष के लोग एक होने का प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि संताल परगना में भाजपा की पैठ बढ़ी है. सरकार ने संताल परगना में काफी कार्य किया है. इसलिए कार्यकर्ता उत्साह के साथ जनता के बीच जायें और किये गये कार्यों को बतायें. बैठक में संताल परगना से सरकार में शामिल तीनों मंत्री क्रमश: डॉ लुईस मरांडी, रणधीर सिंह व राज पलिवार, सांसद निशिकांत दूबे आदि मौजूद थे.
बोकारो : बोकारो में भाजपा ने फूंका ‘मिशन 2019’ का बिगुल
बोकारो : भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश ने मिशन 2019 विन ऑल का बिगुल बोकारो से फूंक दिया. शनिवार को सेक्टर एक स्थित होटल हंस रिजेंसी में पार्टी की उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की बैठक हुई. चार लोकसभा व 25 विधानसभा के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
हर विधानसभा के लिए कोर कमेटी का गठन किया गया. साथ ही प्रदेश की सभी 14 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने के लिए रणनीति बनी.मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2019 की चुनौती को अवसर में बदलना है. प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, राजमहल के विधायक अनंत ओझा और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी विचार रखे. 2019 चुनाव को लेकर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी विधानसभा के लिए कोर टीम बनायी गयी. हर टीम में 06-08 लोगों को जगह दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement