Advertisement
थाना मोड़ व सेक्टर-03 सी खटाल में कटा अवैध बिजली कनेक्शन
बोकारो : बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से अवैध बिजली कनेक्शन काटने का अभियान शनिवार को भी जारी रहा. शनिवार को अभियान थाना मोड़ व सेक्टर-03 सी खटाल में चला. इस दौरान लगभग 50 घरों से अवैध बिजली कनेक्शन काटा गया. बिजली का तार जब्त किया गया. अभियान के लगातार चलने से अवैध बिजली कनेक्शन […]
बोकारो : बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से अवैध बिजली कनेक्शन काटने का अभियान शनिवार को भी जारी रहा. शनिवार को अभियान थाना मोड़ व सेक्टर-03 सी खटाल में चला. इस दौरान लगभग 50 घरों से अवैध बिजली कनेक्शन काटा गया. बिजली का तार जब्त किया गया. अभियान के लगातार चलने से अवैध बिजली कनेक्शन लेने वालों में हड़कंप व्याप्त है.कई सेक्टरों के लोग स्वत: अवैध कनेक्शन को हटा रहे हैं.
उधर, बीएसएल प्रबंधन ने चेतावनी दिया है कि एक बार अवैध बिजली कनेक्शन काटने के बाद अगर दुबारा कनेक्शन जोड़ा जायेगा तो वैसे लोगों के खिलाफ एफआइआर की जायेगी. ऐसे लोगों को चिह्नित करने के लिए निगरानी कमेटी बनायी गयी है, जो अवैध बिजली कनेक्शन काटे गये क्षेत्रों पर लगातार नजर रख रही है. बीएसएल प्रबंधन की ओर से अभियान रविवार को नहीं चलाया जायेगा. अभियान अब सोमवार को चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement