18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी आबादी को स्वावलंबी बना रही महिला समिति बोकारो : सितारा सिंह

बोकारो : बीएसएल एचआरड़ी केंद्र के प्रेक्षागृह में सोमवार को बोकारो महिला समिति का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि सेल के निदेशक (तकनीकी) रमन, विशिष्ट अतिथि बीएसएल सीइओ पवन कुमार ने किया. महिला समिति बोकारो की अध्यक्ष सितारा सिंह ने समिति से जुड़ी संस्था की उपलब्धियों व गतिविधियों पर प्रकाश डाला़ कहा […]

बोकारो : बीएसएल एचआरड़ी केंद्र के प्रेक्षागृह में सोमवार को बोकारो महिला समिति का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि सेल के निदेशक (तकनीकी) रमन, विशिष्ट अतिथि बीएसएल सीइओ पवन कुमार ने किया. महिला समिति बोकारो की अध्यक्ष सितारा सिंह ने समिति से जुड़ी संस्था की उपलब्धियों व गतिविधियों पर प्रकाश डाला़ कहा : महिलाओं को महिला समिति बोकारो स्वावलंबी व सशक्त बना रही है. स्वागत चंद्रिमा रे ने किया.
इससे पूर्व महिला समिति संचालित बाल मंदिर, स्वावलंबन व सुरभि के कर्मियों ने अपनी कला व प्रतिभा के प्रदर्शन से सभी का मनोरंजन किया. कलाकारों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अतिथियों ने संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण व जरूरतमंदों के उत्थान के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की़ समिति के योगदान को प्रेरणात्मक बताते हुए भविष्य में भी सामाजिक उत्थान के कार्य को जारी रखने का संदेश दिया.
अतिथियों ने महिला समिति संचालित स्वावलंबन व सुरभि की कर्मी शकुंतला कुमारी, जमीला खातून, कलावती देवी व कामिनी पाठक को बेस्ट वर्कर के पुरस्कार से सम्मानित किया. संचालन धन्यवाद ज्ञापन समिति की सचिव जया सिन्हा ने किया. मौके पर महिला समिति बोकारो की उपाध्यक्षगण, महिला समिति बोकारो के सदस्य, स्वावलंबन, सुरभि, बाल मंदिर, सौरभ शिशु मंदिर के सभी कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें