Advertisement
कम तेल मिलने की शिकायत पर सीओ ने सील किया इंडियन ऑयल का पंप
गोमिया : गोमिया-तेनुघाट पथ के किनारे होसिर स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप को बीती रात बेरमो के एसडीपीओ सुभाष चंद्र जाट के निर्देश पर गोमिया के सीओ यशवंत नायक ने सील कर दिया. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को पंप कर्मियो द्वारा कम पेट्रोल देने के मामले पर हो हंगामा हुआ था. इस हंगामा […]
गोमिया : गोमिया-तेनुघाट पथ के किनारे होसिर स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप को बीती रात बेरमो के एसडीपीओ सुभाष चंद्र जाट के निर्देश पर गोमिया के सीओ यशवंत नायक ने सील कर दिया. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को पंप कर्मियो द्वारा कम पेट्रोल देने के मामले पर हो हंगामा हुआ था. इस हंगामा के साक्षी स्वयं एसडीपीओ थे और उन्होंने भी विसंगति पायी.
माप तौल अधिकारी को जांच करने का निर्देश : सोमवार को उक्त पेट्रोल पंप में कम पेट्रोल मिलने की आशंका पर उपभोक्ता ने मापी करवायी तो तेल कम निकला. इसके बाद हो हंगामा होने लगा. उधर से गुजरते एसडीपीओ सुभाष चंद्र जाट शोर सुनकर रुक गये और उपभोक्ताओं की शिकायत पर दुबारा 55 रु का पेट्रोल लिया तो उन्हें मापी से अधिक मिला.
उपभोक्ता को कम व एसडीपीओ को अधिक तेल मिलने पर उन्होंने गोमिया के सीओ को सूचना देकर पंप को सील करने का आदेश दिया. साथ ही इसकी सूचना जिला माप तौल पदाधिकारी को करते हुए पुन: जांच करने की बात कही.
प्रति सप्ताह शुद्धता व तौल की जांच की मांग : एसडीपीओ के निर्देश पर सीओ श्री नायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कहा कि जब तक जिला माप तौल पदाधिकारी जांच पड़ताल कर पंप की मापी नहीं कर लेते तब तक पंप बंद रहेगा. कहा कि संभवत: 18 जुलाई को जिला माप तौल नियंत्रक पदाधिकारी जांच करेंगे.
पंप सील करने के दौरान गोमिया पुलिस दल बल के साथ मौजूद थी. उपभोक्ताओं ने प्रशासन से गोमिया के सभी पंपों में मापी व तेल की शुद्धता की जांच संबंधित अधिकारियों से प्रत्येक सप्ताह करवाने की मांग की. उक्त जानकारी गोमिया सीओ यशवंत नायक ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement