Advertisement
बीआइटी सिंदरी में होगी पीजी मैथ, फिजिक्स व कैमिस्ट्री की पढ़ाई
धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की पहली बैठक गुरुवार को सिंदरी कॉलेज में कुलपति प्रो अंजनी कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. इसमें पीजी साइंस के तीन विषयों की पढ़ाई बीआइटी सिंदरी में शुरू कराने पर सहमति बन गयी है. यहां मैथ्स, फिजिक्स व कैमिस्ट्री की पढ़ाई शुरू करने का […]
धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की पहली बैठक गुरुवार को सिंदरी कॉलेज में कुलपति प्रो अंजनी कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. इसमें पीजी साइंस के तीन विषयों की पढ़ाई बीआइटी सिंदरी में शुरू कराने पर सहमति बन गयी है. यहां मैथ्स, फिजिक्स व कैमिस्ट्री की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
इन तीनों विषयों की पढ़ाई यहां शुरू कराने के लिए डीन साइंस सह पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीके सिन्हा के नेतृत्व में एक कमेटी गठन किया गया है. इस कमेटी में इन तीनों विषयों के विभागाध्यक्ष भी शामिल हैं. इसके साथ एकेडमिक काउंसिल के समक्ष बीआइटी सिंदरी में ही जियोलॉजी और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव लाया गया. इस प्रस्ताव पर काउंसिल की अगली बैठक में निर्णय लिया जायेगा. बैठक में बीआइटी सिंदरी निदेशक प्रो डीके सिंह, प्रति कुलपति प्रो अनिल कुमार महतो, रजिस्ट्रार प्रो पी महतो आदि मौजूद थे.
क्षेत्रीय भाषा के लिए अध्ययन कमेटी गठित
बीबीएमकेयू में क्षेत्रीय विषयों की पढ़ाई शुरू कराने लिए अलग से अध्ययन कमेटी गठित की गयी है. यह कमेटी क्षेत्रीय विषयों में की पढ़ाई शुरू करने की संभावनों की तलाश करेगी. कमेटी अपनी रिपोर्ट एकेडमिक काउंसिल की अगली बैठक में रखेगी. इसके साथ ही विभावि के सफल अभ्यर्थियों को बीबीएमकेयू से पीएचडी करने का मौका दिया जायेगा.
विभावि का सिलेबस स्वीकार
बीबीएमकेयू के एकेडमिक काउंसिल ने 2018-19 के सत्र के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सिलेबस को ही स्वीकृति दे दी है. हालांकि इसमें संभावित सुधार के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है. इसके साथ ही स्पोर्ट्स पॉलिसी को स्वीकृति प्रदान की गयी. वहीं स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप को सिलेबस में शामिल कर लिया गया.
सात नये विभागाध्यक्ष बने
एकेडमिक काउंसिल ने सात नये विभागों के विभागाध्यक्ष के नामों पर मुहर लगा दी है. इनमें मास कॉम के डॉ एमके पांडेय, फॉरेन लैंग्वेज के डॉ हिमांशु शेखर चौधरी, आर्ट एंड कल्चर की डॉ ताप्ती, एजुकेशन के लिए डॉ विनय सिंह व मैनेजमेंट के लिए डॉ पुष्पा कुमारी विभागाध्यक्ष बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement