रांची : कहते हैं कि दोस्त और दोस्ती परिवार और रिश्तेदारों से बड़ा रिश्ता है. लेकिन, झारखंड के बोकारो जिले में महज 20 हजार रुपये के लिए एक दोस्त ने अपने दोस्त का कत्ल कर दिया. नावाडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह पंचायत अंतर्गत बोदरो गांव निवासी स्व सरजू ठाकुर के पुत्र संजय ठाकुर (36) को गांव के ही दोस्त चंदन सोनार ने महज 20 हजार रुपये की खातिर मार डाला. मौसरे भाई पप्पू सोनार की मदद से चंदन ने संजय की हत्या कर दी और रविवार तड़के चार बजे शव को गांव के चौपाल पर फेंककर फरार हो गया.
परिजनों ने बताया कि संजय ठाकुर को नावाडीह प्रखंड कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला था. इसके तहत 40 हजार रुपये की दूसरी किस्त उसे मिली थी. उसके दोस्त चंदन सोनार ने उससे एक सप्ताह के लिए 20 हजार रुपये उधार लिये थे. संजय ने मकान बनाने के लिए पैसे की मांग की, तो चंदन झगड़ा पर उतारू हो गया.
इसी बीच, चंदन अपने मौसरे भाई की मदद से संजय को गिरिडीह जिले के जमुआ थाना के चितोर ले गया. उसने कहा कि वह अपने मामा की बेटी की शादी में जा रहा है और उसके साथ चलने से उसकी मदद हो जायेगी. चितोर में ही भारी हथियार से वार कर चंदन ने संजय की हत्या कर दी और शव को चौपाल पर फेंककर फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही नावाडीह पुलिस गांव में पहुंची. संजय के शव को जब्त कर लिया और भादवि की धारा 302/34 के तहत मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टमके लिए चास भेज दिया.