21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ग्रामीणों ने थाना और सड़क में किया हंगामा

Bokaro News : ग्रामीणों ने चंद्रपुरा थाना व निमियांमोड़ में हंगामा किया.

नर्रा-हड़धोवा सड़क में जरूआ मोड़ के निकट रविवार को कार के धक्के में एक गर्भवती की मौत हो गयी थी और दो लोग घायल हो गये थे. मृतका तमन्ना परवीन (19 वर्ष) नर्रा की रहने वाली थी. कार के मालिक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सोमवार की सुबह में भी ग्रामीणों ने चंद्रपुरा थाना व निमियांमोड़ में हंगामा किया. निमियांमोड़ चौक में सड़क जाम कर दिया. हालांकि कुछ देर बाद सड़क जाम आंदोलनन वापस ले लिया गया. पुलिस ने ग्रामीणों को बताया कि कई जगह छापा मारा गया, मगर आरोपी नहीं मिला. चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल महतो भी चंद्रपुरा थाना पहुंचे. चंद्रपुरा व दुगदा पुलिस की उपस्थिति में बीडीओ ने बताया कि कार चालक को पकड़ लिया गया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है. मुआवजा के लिए कार के मालिक पर दबाव बनाया जायेगा. बीडीओ ने मृतका के परिवार को सरकारी लाभ दिलाने व हरसंभव मदद करने की बात कही.

मृतका के मायके व सुसराल वालों में किचकिच

इधर, वार्ता के क्रम में मृतका के शव को मिट्टी देने के सवाल पर उसके मायके व सुसराल वालों के बीच खूब किचकिच हुई. ससुराल वालों का कहना था कि मिट्टी नर्रा गांव के कब्रिस्तान में दी जायेगी. जबकि मायके वाले जिद पर अड़े थे कि मिट्टी जैनामोड़ के करहरिया गांव दी जायेगी. प्रशासनिक पहल के बाद तय हुआ कि शव को पहले नर्रा ले जाया जायेगा. इसके बाद करहरिया में मिट्टी दी जायेगी. देर शाम मिट्टी दी गयी. वार्ता में मुखिया निरंजन प्रसाद महतो, मो समीद, इस्लाम अंसारी, मो फकरूद्दीन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel