इंडियन एयर फोर्स के शहीद सार्जेंट दुगदा बस्ती के फुलझरिया बस्ती निवासी दीपक सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार को पैतृक गांव लाया गया. वे इंडियन एयर फोर्स स्टेशन राजस्थान के जोधपुर में सिग्नल यूनिट 33 में पदस्थापित थे. ड्यूटी के दौरान 12 दिसंबर को शहीद हो गये थे. तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर के पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े.
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, जिप सदस्य संतोष कुमार पांडेय, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह, संतन सिंह, दुगदा पूर्वी मुखिया रीतलाल रजक, पूर्व मुखिया करली देवी, पूर्व मुखिया गणेश दास, कमलेश दसौंधी, काली पांडेय, पंसस कुलदीप महतो समेत सैकड़ों ने श्रद्धांजलि दी. परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था. शहीद दीपक सिंह शिव शंकर सिंह के बड़े पुत्र थे. राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार जमुनिया नदी के तट पर किया गया. इससे पहले गार्ड ऑफ ऑनर और तोपों की सलामी दी. शहीद दीपक सिंह 18 वर्षों से इंडियन एयर फोर्स में तैनात थे. परिवार में पत्नी, 11 वर्ष का एक पुत्र व सात वर्ष की एक पुत्री समेत माता, पिता, भाई, बहन आदि हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

