13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइएसएफ के एसी ने मजदूर को पीटा, करायी उठक-बैठक

चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी में कार्यरत केजुअल मजदूर गंगाधर गोस्वामी की सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सतीश कुमार के द्वारा पिटाई किये जाने के विरोध में मजदूरों ने गिरजा कांटा में दोपहर 12 बजे से कामकाज ठप कर दिया. इससे कोयला व्यवसायियों को भारी कठिनाइयों के साथ नुकसान उठाना पड़ा. शाम को कृषि मंत्री […]

चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी में कार्यरत केजुअल मजदूर गंगाधर गोस्वामी की सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सतीश कुमार के द्वारा पिटाई किये जाने के विरोध में मजदूरों ने गिरजा कांटा में दोपहर 12 बजे से कामकाज ठप कर दिया. इससे कोयला व्यवसायियों को भारी कठिनाइयों के साथ नुकसान उठाना पड़ा. शाम को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने मौके पर पहुंच कर मामले में हस्तक्षेप किया.
उसके बाद काम शुरू हुआ. मजदूर नेता अरुण महतो, अड़खा संघ के मुन्ना मिश्रा, संतलाल रजक, केजुअल मजदूर हलधर गोस्वामी, धीरेंद्र मंडल, चरकू मंडल, वीरेंद्र मंडल, शंकर पंडित व केलू मंडल आदि ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि असिस्टेंट कमांडेंट ने गंगाधर को बेरहमी से पीटा व कई बार उठक-बैठक करायी. इससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. मजदूरों ने असिस्टेंट कमांडेंट के ट्रांसफर की मांग की है. कहा कि असिस्टेंट कमांडेंट की मारपीट की यह तीसरी घटना है.
कांटा बाबू भूदेव चंद्र महतो, उदेश्वर मुर्मू, सिंधु सिंह, शैलेंद्र भोक्ता, नवल किशोर सिंह, स्नेह रंजन, सतीश महतो आदि ने कहा कि कांटा करते वक्त जब ट्रक पर कोयला ज्यादा हो जाता है तो उसे सही माप करने के लिए उतारना पड़ता है. इसके लिए उसे रखा गया है.
इस संबंध में सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सतीश कुमार ने कहा कि वे कांटा पर गये ही नहीं हैं. उन्होंने किसी मजदूर की पिटाई नहीं की है. कहा कि कांटा के कुछ दूर कॉर्नर से ही कोयला चोरी करने से मना किया था. कोयला चोरी पर रोक लगाना उनकी जिम्मेवारी है. कहा कि आरोप बेबुनियाद है. इस संबंध में कोलियरी के महाप्रबंधक पवन कुमार सिंह ने कहा कि सीआइएसएफ व मजदूरोें के बीच कांटा चालू कराने को लेकर वार्ता की जा रही है. जल्द कांटा में कामकाज चालू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें