Advertisement
सरस्वती प्रसाद बने सेल के प्रभारी अध्यक्ष
बोकारो : वरीय आइएएस अधिकारी सरस्वती प्रसाद को सेल अध्यक्ष का प्रभार दिया गया है. साथ ही सेल का मैनेजिंग डायरेक्टर भी नियुक्त किया गया है. केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से शनिवार देर रात इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है. इससे पहले एके चौधरी के नाम पर कयास लगाया जा […]
बोकारो : वरीय आइएएस अधिकारी सरस्वती प्रसाद को सेल अध्यक्ष का प्रभार दिया गया है. साथ ही सेल का मैनेजिंग डायरेक्टर भी नियुक्त किया गया है. केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से शनिवार देर रात इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है. इससे पहले एके चौधरी के नाम पर कयास लगाया जा रहा था. एके चौधरी के नाम पर इस्पात मंत्रालय की ओर से भी हामी भर दी गयी थी, लेकिन अंतिम समय में कार्मिक विभाग ने सरस्वती प्रसाद के नाम पर सहमति दिखायी.
श्री प्रसाद असम कैडर के 1985 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. फिलहाल वह उद्योग मंत्रालय के साथ इस्पात मंत्रालय के विशेष सचिव पद पर पदस्थापित हैं. गौरतलब है कि सेल अध्यक्ष की कुर्सी 30 जून को पीके सिंह के रिटायरमेंट के बाद खाली हुई है. इस दौर में पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीएसइबी) की ओर से एके चौधरी का नाम सुझाया गया था.
सेल के वरीय अधिकारी का तबादला अन्य विभाग में
सेल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हरिनंद राय को सेल तकनीक विभाग का निदेशक बनाया गया है. पीएसइबी की ओर से हरिनंद राय की नियुक्ति की गयी है. इससे पहले श्री रमन तकनीक विभाग के निदेशक थे. वहीं इस्पात मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुनील बरनवाल को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) का नया चीफ बनाया गया है. इससे पहले डॉ वीपी जॉय इस पद कार्यरत थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement