20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच जुलाई की आहूत बंदी को लेकर गोलबंद हुआ विपक्ष

शिबू सोरेन के आवासीय कार्यालय में हुई विपक्षी दलों की बैठक बोकारो : भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल 2017 के विरोध में 05 जुलाई को आहूत झारखंड बंद को लेकर बोकारो का विपक्ष गोलबंद हुआ. शुक्रवार को सेक्टर एक स्थित झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवासीय कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक हुई. बंदी को सफल […]

शिबू सोरेन के आवासीय कार्यालय में हुई विपक्षी दलों की बैठक

बोकारो : भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल 2017 के विरोध में 05 जुलाई को आहूत झारखंड बंद को लेकर बोकारो का विपक्ष गोलबंद हुआ. शुक्रवार को सेक्टर एक स्थित झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवासीय कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक हुई. बंदी को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. रणनीति तैयार की गयी. अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने की.श्री मांझी ने कहा : सभी प्रखंड में माइक-लाउडस्पीकर से बंदी को सफल बनाने का आह्वान किया जायेगा. बंदी को सफल बनाने के लिए जिला के विभिन्न चौक-चौराहा को चिह्नित किया गया.
नया मोड़, आइटीआइ मोड़ चास, जैनामोड़ चौक, गरगा पुल, तेलमच्चो, चंदनकियारी मेन चौक, पेटरवार चौक, फुसरो, गोमिया चौक, नावाडीह ब्लॉक मोड़, चंद्रपुरा निमिया मोड़ में टीम बनाकर प्रदर्शन होगा. कांग्रेस के प्रभारी जवाहरलाल महथा ने कहा : 200 कार्यकर्ताओं की टीम बंदी को सफल बनायेगी. हर कार्यकर्ता अपना शत प्रतिशत देगा. झामुमो महासचिव संतोष रजवार ने कहा : बिल झारखंडी के खिलाफ है. पूंजीपतियों को लाभ दिलाने के लिए बिल में संसोधन किया गया है.
संचालन अशोक मुर्मू ने किया. बैठक में मंटू यादव, भीम रजक, दिनू पांडेय, आलोक सिंह समेत झामुमो, कांग्रेस, झाविमो, सीपीआइ, सीपीआइ (एम), राजद, मासस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel