Advertisement
छह विभाग मर्ज हो बने तीन, बीएसएल प्रबंधन ने जारी किया सर्कुलर
बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के छह विभागों में बड़ा बदलाव किया गया है. इन्हें मर्ज कर तीन नया विभाग बना दिया गया है. कार्य दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से बीएसएल के एजीएम (एलएंडए) की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है. मर्जर के बाद 95 प्रतिशत इंसेंटिव रिवार्ड की […]
बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के छह विभागों में बड़ा बदलाव किया गया है. इन्हें मर्ज कर तीन नया विभाग बना दिया गया है. कार्य दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से बीएसएल के एजीएम (एलएंडए) की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है. मर्जर के बाद 95 प्रतिशत इंसेंटिव रिवार्ड की बात कही गयी है. आयरन कॉपर फाउंड्री व स्टील फाउंड्री को मिलाकर आयरन कॉपर स्टील फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप बनाया गया है. वहीं स्ट्रक्चरल शॉप व आर एंड आर को मर्ज कर आरआर एंड स्ट्रक्चरल शॉप बनाया गया है. जबकि मशीन सॉप व पीएफआरएस को मिलाकर मशीन एंड पीएफआर सॉप बनाया गया है. मर्जर एक जुलाई 2018 से लागू होगा.
छह विभाग मर्ज हो बने तीन, बीएसएल प्रबंधन ने जारी किया सर्कुलर
बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के छह विभागों में बड़ा बदलाव किया गया है. इन्हें मर्ज कर तीन नया विभाग बना दिया गया है. कार्य दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से बीएसएल के एजीएम (एलएंडए) की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है. मर्जर के बाद 95 प्रतिशत इंसेंटिव रिवार्ड की बात कही गयी है. आयरन कॉपर फाउंड्री व स्टील फाउंड्री को मिलाकर आयरन कॉपर स्टील फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप बनाया गया है. वहीं स्ट्रक्चरल शॉप व आर एंड आर को मर्ज कर आरआर एंड स्ट्रक्चरल शॉप बनाया गया है. जबकि मशीन सॉप व पीएफआरएस को मिलाकर मशीन एंड पीएफआर सॉप बनाया गया है. मर्जर एक जुलाई 2018 से लागू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement