Advertisement
जरीडीह में वज्रपात से तीन की मौत, पांच जख्मी
जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग जगह हुए वज्रपात की घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. अराजु के कुस्माटांड़ में काम कर रहे राजमिस्त्री 45 वर्षीय भूतनाथ मांझी व मजदूर 18 वर्षीय सुधीर सोरेन की मौत […]
जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग जगह हुए वज्रपात की घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. अराजु के कुस्माटांड़ में काम कर रहे राजमिस्त्री 45 वर्षीय भूतनाथ मांझी व मजदूर 18 वर्षीय सुधीर सोरेन की मौत वज्रपात से हो गयी. साथ ही काम कर रहे सूरज मुन्नी देवी व सुनील टुडू जख्मी हो गये.
बताया जाता है की सभी लोग एक घर का प्लास्टर कर रहे थे. दोपहर तीन बजे हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुआ. एक अन्य घटना के अनुसार गांगजोरी पंचायत के तिलैयाजारा में वज्रपात से 35 वर्षीय निरंजन महतो पिता मेघनाथ महतो की मौत मौके पर ही हो गयी. वहां जख्मी तीन लोगों को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल लाया गया. जख्मी लोगों में काशीनाथ महतो, दिलीप महतो व लक्ष्मण महतो हैं. बताया जाता है यह सभी शादी समारोह में शामिल होने आये थे.
बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे. मौके पर जरीडीह प्रमुख बाबूचंद सोरेन, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद मुरारी, जिप सदस्य सुनीता टुडू, मुखिया हाकिम महतो, आनंद बेसरा पंसस, पंकज मरांडी ने परिवार वालों को सरकारी लाभ दिलाने के लिए जरीडीह सीओ बात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement