21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिस्ट्रिक्ट टॉप टेन में लड़कों ने दिखाया दम

बोकारो : डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया. 220 विद्यार्थियों में सभी प्रथम श्रेणी में पास हुए. 142 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले. उत्कर्ष आदित्य व अक्षत राज सिंह ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से विद्यालय टॉपर बने. दूसरे स्थान पर […]

बोकारो : डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया. 220 विद्यार्थियों में सभी प्रथम श्रेणी में पास हुए. 142 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले. उत्कर्ष आदित्य व अक्षत राज सिंह ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से विद्यालय टॉपर बने.
दूसरे स्थान पर अदिति मल्लिक, अद्याशा मिश्रा, प्रांशु गौर व हर्षित राज को संयुक्त रूप से 97.2 प्रतिशत अंक हासिल हुआ. तीसरे स्थान पर दीप्रीति, कुमार वरुण व विश्रुति सिंह 97 प्रतिशत, चौथे स्थान पर अपराजिता सिंह, आंचल अग्रवाल, मानसी लोहानी व अकिओ अपोलो विश्वाल को 96.8, पांचवें स्थान पर अनामिका रंजन व अभिजीत कुमार को 96.4 प्रतिशत अंक मिला. 197 विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल हुआ. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी.
बोकारो. जीजीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल किया. नितेश कुमार 97 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉपर का बना. मयंक कुमार 96.4, राकेश कुमार 96 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर रहा. परीक्षा में कुल 369 विद्यार्थी शामिल हुए. परीक्षा परिणाम बेहतर रहा. चास जीजीपीएस में भी परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा. 97.6 प्रतिशत के साथ साक्षी कुमारी विद्यालय टॉपर बनी. कुमार आदित्य व कुमारी उमा 96.4 प्रतिशत लाकर दूसरे व 95.6 प्रतिशत अंक के साथ मुस्कान कुमारी तीसरे स्थान पर रही. सफल विद्यार्थियों को जीजीइएस अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव सुरेंद्र पाल सिंह व प्राचार्य जोश थॉमस ने बधाई दी.
बोकारो. सेक्टर चार डीएवी पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल परिणाम बेहतर रहा. 96.4 प्रतिशत अंक के साथ विभोर अरोरा स्कूल टॉपर बने. जबकि सानिध्य कुमार चौधरी 96.2 व शुभांगी ठाकुर 94.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. अनिकेत कुमार 94, श्रुति 94,ऋतिक 93.8, आर्यन कुमार 93.6, सत्यम 93.4, प्रभात कुमार बर्णवाल 93.2, अंजलि 93.2, अभिषेक भारती 92.6, रिशित सुमन 92.4 ने बेहतर प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें