Advertisement
कैंसर से घबराने की जरूरत नहीं : डॉ कुमार
बोकारो : स्तन कैंसर अब खतरनाक नहीं रहा. जागरूकता से ही इस पर लगाम लगना संभव है. भ्रम है कि ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ महिलाओं में होता है. पुरुषों में भी यह बीमारी चिह्नित की जा रही है. ब्रेस्ट कैंसर के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है. अनुमान है कि यह हार्मोनल या अानुवांशिक […]
बोकारो : स्तन कैंसर अब खतरनाक नहीं रहा. जागरूकता से ही इस पर लगाम लगना संभव है. भ्रम है कि ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ महिलाओं में होता है. पुरुषों में भी यह बीमारी चिह्नित की जा रही है. ब्रेस्ट कैंसर के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है. अनुमान है कि यह हार्मोनल या अानुवांशिक कारणों से होता है. यह किसी भी उम्र में हो सकता है.
40 के बाद इसके होने की आशंका बढ़ जाती है. इसलिए 30-40 की उम्र में जांच करानी चाहिए. यह बातें मंगलवार को डॉ उत्तम कुमार ने ‘प्रभात खबर’ से कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय में कही. डॉ उत्तम पॉपुलेशन बेस्ड स्क्रीनिंग प्रशिक्षण शिविर में कैंसर की जानकारी दे रहे थे.
क्या है स्तन कैंसर
स्तन कैंसर असामान्य कोशिकाओं की एक प्रकार की अनियंत्रित वृद्धि है, जो स्तन के किसी भी हिस्से में पनप सकता है. यह दूध ले जाने वाले डक्ट्स (नलियों), दूध उत्पन्न करने वाले छोटे कोशों व ग्रंथिहीन ऊतकों में भी हो सकता है.
लक्षण
स्तन पर या बांह के नीचे (बगल में) उभार या मोटापन.
निप्पल से पानी या खून जैसा रिसाव होना.
निप्पल पर परत या पपड़ी बनना.
निप्पल्स का अंदर की ओर धंसना.
स्तन पर लालिमा या सूजन.
स्तन पर किसी संतरे जैसी बनावट के गड्ढे बनना.
स्तन की गोलाई में बदलाव. एक का दूसरे की अपेक्षा ज्यादा उभार.
स्तन की त्वचा पर कोई फोड़ा या अल्सर जो ठीक न होता हो.
दर्द के कारण
बड़े ट्यूमर द्वारा ब्रेस्ट की दीवार की त्वचा या नसों पर दबाव डालना.
ब्रेस्ट कैंसर जो हड्डियों में फैल गया हो.
कीमोथेरैपी व अन्य दवाएं, हड्डी में दर्द का कारण हो सकती है.
कैंसर की वजह से रक्त वाहिकाओं में रुकावट.
रक्त थक्के कैंसर के प्रभाव के कारण.
सर्जरी से संबंधित दर्द.
साइड इफेक्ट के कारण पेट दर्द, उल्टी, कब्ज, दस्त, मुंह, गले में दर्द.
कीमोथेरैपी के प्रकार के कारण अक्सर तंत्रिका, हाथ या पैर में दर्द.
संक्रमण बढ जाने के कारण दर्द
गतिविधि की कमी के कारण पीठ, गर्दन सहित कई मांसपेशी में दर्द.
दर्द का उपचार
ट्यूमर को हटाने की सर्जरी.
रेडिएशन चिकित्सा दर्द उपचार में उपयोगी.
तंत्रिका को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर विशेष क्षेत्र में दर्द रोकना.
ब्रेस्ट कैंसर के दर्द को दवाओं से भी कम किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement