Advertisement
प्रेमिका की हत्या कर उसके दुपट्टा से लगा ली थी फांसी
कसमार : प्रेमिका की शादी हो गयी तो प्रेमी ने चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी. वह उसका दुपट्टा लेकर भाग गया और जंगल जाकर उसी दुपट्टे से फांसी लगा कर अपनी जान भी दे दी. यह घटना कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरहुलसूदी पंचायत की है. डाभाडीह निवासी अरुण गंझु की बेटी किरण कुमारी […]
कसमार : प्रेमिका की शादी हो गयी तो प्रेमी ने चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी. वह उसका दुपट्टा लेकर भाग गया और जंगल जाकर उसी दुपट्टे से फांसी लगा कर अपनी जान भी दे दी. यह घटना कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरहुलसूदी पंचायत की है. डाभाडीह निवासी अरुण गंझु की बेटी किरण कुमारी उर्फ बजनी की हत्या के आरोपी रीझु मुंडा का शव बुधवार को गांव से थोड़ी दूरी जुमरा के जंगल में बरामद हुआ़
शव की हालत खराब हो चुकी थी. समझा जा रहा है कि किरण की हत्या के दिन ही उसने फांसी लगायी है. शव के पास से एक चाकू तथा उसका मोबाइल भी बरामद हुआ है़ जुमरा जंगल पश्चिम बंगाल की सीमा पर है़ सीमावर्ती बंगाल गांव की कुछ महिलाएं बुधवार को केंदु पत्ता तोड़ने के लिए जंगल आयी थी़
इसी दौरान उनकी नजर जंगल के एक पेड़ से लटकते रीझु मुंडा की लाश पर पड़ी़ इसकी जानकारी मिलने पर मुरहुलसूदी पंचायत के ग्रामीण और स्थानीय मुखिया पटेलराम महतो भी पहुंचे़ सूचना पुलिस को दी गयी़ कसमार थानेदार कामता राम ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है़
क्या है मामला
27 अप्रैल 208 को किरण की शादी हजारीबाग जिला अंतर्गत विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के पोड़सिया रांगामाटी निवासी गणेश भोक्ता के पुत्र गोविंद कुमार भोक्ता के साथ हुई थी़ 30 अप्रैल की शाम को किरण मायके आयी थी़ एक मई को सुबह वह शौच के लिए निकली थी़ इसी बीच रीझु मुंडा उससे मिलने आया. कुछ देर दोनों के बीच कुछ बातें हुई, फिर अचानक वह किरण के पेट में चाकू घोंप कर भाग गया़
घायल किरण को परिजन उठा कर घर लाये. इस दौरान स्थानीय मुखिया पटेलराम महतो की उपस्थिति में किरण ने बताया कि रीझु मुंडा ने उसे चाकू मारा है. बाद में इलाज के लिए बोकारो ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. रीझु मुंडा मूलत: पश्चिम बंगाल के झालदा थाना अंतर्गत तनासी गांव का था़
भुरसाटांड़ स्थित अपने मामा मनिलाल मुंडा के घर में बचपन से रह रहा था़ वह किरण से प्यार करता था और शादी करना चाहता था़ लेकिन, किरण की शादी कहीं और हो जाने के कारण वह नाराज था़ इसीलिए उसने किरण की हत्या कर दी और खुद भी फंदे पर झूल गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement