Advertisement
पेटरवार में बंद घर से ढाई लाख की संपत्ति चोरी
पेटरवार : पेटरवार थाना क्षेत्र में पोरदाग निवासी सुमन बडगवे के घर से सोमवार की रात को लाखों रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी़ सोमवार की रात में कोई घर में नहीं था. श्री बडगवे और उनकी पत्नी किसी काम से बेंगलुरु गये हुए हैं. उनका पुत्र शुलभ कुमार रांची में था. मंगलवार की सुबह […]
पेटरवार : पेटरवार थाना क्षेत्र में पोरदाग निवासी सुमन बडगवे के घर से सोमवार की रात को लाखों रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी़ सोमवार की रात में कोई घर में नहीं था. श्री बडगवे और उनकी पत्नी किसी काम से बेंगलुरु गये हुए हैं. उनका पुत्र शुलभ कुमार रांची में था. मंगलवार की सुबह पड़ोसी ने घर का ताला टूटा देखा तो शुलभ को सूचना दी. शुलभ घर पहुंचा तो देखा कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है़ दो अलमीरा भी टूटा हुआ है. माता-पिता से फाेन पर बात कि तो पता चला कि दोनों आलमारी से सोना की दो अंगूठी, सोना की तीन जोड़ी कानबाली, सोना की तीन नथिया, पांच जोड़ी चांदी की पायल, दस जोड़ी चांदी की बिछिया, पांच जोड़ी चांदी की मठिया, बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर की चाबी, जमीन का कागजात, दस पीस नयी साड़ी और 12 हजार रुपये नकद चोरी हुए हैं.
शुलभ ने पेटरवार थाना प्रभारी को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement