राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत नावागढ़-चट्टी में शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे चट्टी निवासी राजकुमार साव (पिता भोला साव) की पत्नी आशा देवी (20) की लाश घर से कुछ दूरी पर एक पानी भरे गड्ढे में मिली. मामले को लेकर मृतका के भाई घुट्टीटांड़(कोडरमा) निवासी रमेश साव ने थाना में आवेदन दिया है,जिसमें दहेज हत्या का आरोप लगाया गया है. आवेदन में कहा है कि पांच मई 2017 को उसकी बहन आशा की शादी राजकुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुरालवाले उसकी बहन को 50 हजार रुपये व मोटरसाइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे.
Advertisement
धनवार में तीन दिनों से गायब विवाहिता की लाश गड्ढे में मिली
राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत नावागढ़-चट्टी में शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे चट्टी निवासी राजकुमार साव (पिता भोला साव) की पत्नी आशा देवी (20) की लाश घर से कुछ दूरी पर एक पानी भरे गड्ढे में मिली. मामले को लेकर मृतका के भाई घुट्टीटांड़(कोडरमा) निवासी रमेश साव ने थाना में आवेदन दिया है,जिसमें दहेज […]
घर में ताला, ससुरालवाले फरार : शुक्रवार सुबह सूचना मिलते ही धनवार थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने एएसआइ हरेराम राय और रामलाल उरांव को दलबल के साथ घटनास्थल भेजा. धनवार पुलिस ने मृतका के ससुरालवालों की खोज शुरू की तो पता चला कि सभी घर में ताला लगाकर फरार हैं. बाद में इसकी जानकारी मृतका के मायके कोडरमा के घुट्टीटांड़ (चंदवारा) निवासी मृतका के भाई रमेश साव को दी गयी. सुबह लगभग आठ बजे मृतका के मायकेवाले पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने शव को गड्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
मारपीट के बाद थी लापता
रमेश ने बताया कि तीन दिन पूर्व उसकी बहन के साथ ससुरालवालों ने मारपीट की थी जिसके बाद से उसकी बहन आशा लापता थी. बुधवार को इसकी जानकारी उसके बहन के पति ने फोन पर दी थी. गुरुवार को वह इस सूचना पर नावागढ़ चट्टी पहुंचा तो उसके बहन के ससुरालवाले फरार मिले. इसी बीच शुक्रवार की सुबह उसे जानकारी मिली कि उसकी बहन का शव गांव के एक गड्ढे में पड़ा हुआ है. रमेश ने अपने बहनोई राजकुमार, बहन की सास सुधा देवी, ससुर भोला साव, चाचा ससुर गुलाब साव, चाची सास गुलाबी देवी, द्वारिका साव व उसकी पत्नी, मृतका के भैसूर, देवर व दो मामा ससुर पर आशा की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंकने का आरोप लगाया है.
प्राथमिकी दर्ज, आरोपियों की खोज शुरू : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला की मौत के मामले में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. आरोपियों की खोज शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement