24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण चुनाव कराने को प्रशासन कटिबद्ध

बोकारो : 16 अप्रैल को होने वाले फुसरो नगर परिषद को लेकर डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल व एसपी कार्तिक एस ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता आयोजित की. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन फुसरो नगर परिषद आम चुनाव को स्वच्छ व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है. रविवार को […]

बोकारो : 16 अप्रैल को होने वाले फुसरो नगर परिषद को लेकर डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल व एसपी कार्तिक एस ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता आयोजित की. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन फुसरो नगर परिषद आम चुनाव को स्वच्छ व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है. रविवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सभी चुनाव कर्मी सेक्टर- 1/बी स्थित बीएसएल उच्च विद्यालय से इवीएम सहित अन्य मतदान सामग्री प्राप्त करेंगे व मतदान केंद्र के लिए प्रस्थान करेंगे.
अध्यक्ष पद के 19 प्रत्याशी : गौरतलब है कि फुसरो नप क्षेत्र में कुल 28 वार्ड हैं. 41 भवन में 63 मतदान केंद्र बनाये गये है. पुरुष मतदाता 34,151, महिला मतदाता 29,307 सहित कुल 63,458 मतदाता 16 अप्रैल को अपने मतों का प्रयोग करेंगे. चुनाव में अध्यक्ष पद के 19 उम्मीदवार, उपाध्यक्ष पद के 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. प्रेसवार्ता के दौरान निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम आदि मौजूद थे. उसके पूर्व डीसी-एसपी ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
बेरमो एसडीएम ने सभी क्लस्टर का दौरा कर लिया जायजा
बेरमो. फुसरो नगर परिषद चुनाव के लिए तीन क्लस्टर बनाये गये हैं. बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन व फुसरो नप चुनाव पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता जुगनू मिंज राम रतन हाई स्कूल ढ़ोरी पहुंच कर बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार से व्यवस्था की जानकारी ली. बेरमो बीडीओ ने कहा कि अगामी 16 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर क्षेत्र में तीन कलस्टर बनाये गये हैं. इसमें राम रतन हाई स्कूल ढोरी, राम विलास प्लस टु हाई स्कूल बेरमो व डीएभी ढ़ोरी स्कूल शामिल है. कहा कि सभी बूथ व कलस्टर केंद्र में सारी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. कलस्टर में पुलिस बल और मतदान कर्मियों के लिए ठहरने की व्यवस्था करायी जाएगी. मौके पर बेरमो थाना प्रभारी नोवेल कुजूर दलबल के साथ मौजूद थे.
20 बूथ अतिसंवेदनशील
डीसी ने बताया कि 63 बूथों शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए 03 क्लस्टर बनाये गये हैं. जिसमें 34 बूथ संवेदनशील व 20 बूथ अतिसंवेदनशील हैं. यहां मतदानकर्मी रात्रि में रूकेंगे. इसके अलावा नौ बूथ सामान्य हैं. 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. किसी भी गड़बड़ी के लिए संबंधित पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे. उन पर कार्रवाई की जायेगी.
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
एसपी कार्तिक एस ने कहा : चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गस्ती पुलिस दल के साथ स्टैटिक पुलिस दल को भी सुरक्षित रखा गया है. किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा : जिन लोगों पर चुनाव को बाधित करने की संभावना है, उन्हें चिह्नित कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें